Falahari Namkeen Recipe, Navratri Vrat food

फलहारी नमकीन रेसिपी, नवरात्रि व्रत के लिए परफेक्ट

Haribhoomi

01 Apr 2025

Potato Falahari Namkeen Recipe

फलहारी नमकीन एक स्वादिष्ट और आसान नाश्ता है, जो विशेष रूप से उपवास के दौरान खाया जाता है। इस नमकीन में कोई भी अनाज या सामान्य मसाले नहीं होते।

Falahari Namkeen Recipe

नवरात्रि का व्रत रखने वालों के लिए हम फलहारी नमकीन की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। जानिए विधि।

Falahari Namkeen Recipe

सामग्री: 3-4 बड़े आलू, सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हींग, कड़ी पत्ते, काजू-बादाम-किशमिश, बड़े साबूदाने, मूंगफली, पिसी चीनी, तेल।

Falahari Namkeen Recipe

रेसिपी: - सबसे पहले आलू छील लें। इसके पतले-पतले रेशे जैसे टुकड़े काटें। पानी में इन आलू के रेशों को भिगोएं और निकालकर साफ कपड़े में पोंछ लें।

Falahari Namkeen Recipe

- अब एक गर्म कड़ाही में तेल में बादाम, काजू, मूंगफली, साबूदाने और किशमिश एक-एक कर फ्राइ कर के अलग रख लें। अब इसी तेल में आलू को फ्राई करें और निकालें।

Falahari Namkeen Recipe

- हरी मिर्च और करी पत्ते भी फ्राई कर के निकाल लें। अब क्रिस्पी तले आलू के रेशों पर तले ड्राई फ्रूट्स डालें और हरी मिर्च व करी पत्ते डालें।

Falahari Namkeen Recipe

- इसमें सभी फलहारी मसाले डालें और टॉस करते हुए मिक्स करें। आप इसे स्टोर कर के भी रख सकते हैं।