04 Apr 2025
गर्मियों का मौसम आते ही दिनभर उमस और गर्मी से शरीर को ठंडक नहीं मिल पाती। ऐसे में नींबू की एनर्जी ड्रिंक आपको तरोताजा रखेगी।
नींबू शिकंजी एक ताजगी से भरा स्वादिष्ट शरबत है, जिसे गर्मी में पीने का खास आनंद आता है। यह शरीर को हाइड्रेटेड रखता है।
इसे बनाने के लिए एक सरल नींबू शिकंजी की रेसिपी बता रहे हैं जिसे आप घर पर सिर्फ 2 मिनट के अंदर तैयार कर सकते हैं।
सामग्री: 2 बड़े नींबू, 4 कप पानी, 1-2 चमच चीनी, सेंधा नमक, 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर, पुदीने के पत्ते, आइस क्यूब्स
रेसिपी: - नींबू को काटकर उसका रस निकालें। एक बड़े जार में पानी के साथ इस रस को मिलाएं।
- इसमें स्वादअनुसार चीनी और सेंधा नमक डालें। अच्छे से मिलाएं ताकि चीनी पूरी तरह घुल जाए। अब जीरा पाउडर-काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से शेक करें।
- आखिर में ग्लास में शिकंजी सर्व करें और ऊपर से पुदीना के पत्ते और आइस क्यूब्स डालें।