चेहरे की खोई रंगत को निखारने के लिए अपनाएं टमाटर से बने घरेलू स्क्रब

03 Oct 2024

फोटो क्रेडिट: Google

आजकल भागदौड़ की जिंदगी में महिलाएं स्कीन का ख्याल नहीं रख पाती हैं। इसके लिए वह महंगे-महंगे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करती हैं।

लेकिन बावजूद उनसे छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में हम आपको टमाटर के बने घरेलू स्क्रब फायदे बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से आपकी त्वचा चमकदार और मुलायम होगी।

टमाटर और चीनी स्क्रब लगाने से त्वचा के पार्स साफ होते हैं और ये डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है।

इसे बनाने के लिए 1 पका हुआ टमाटर लें और उसे मैश कर दें। उसमें 1 चम्मच चीनी मिक्स करें। फिर इस स्क्रब को अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करें और 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

टमाटर और बेसन स्क्रब करने से त्वचा मुलायम और चमकदार होती है। इसे बनाने के लिए 1 पका हुआ टमाटर मैश करें और उसमें 1 चम्मच बेसन मिलाएं।

फिर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। ऐसे हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

टमाटर और नींबू स्क्रब भी लगा सकते हैं यह त्वचा को निखारने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए 1 पके हुए टमाटर को मैश करें और उसमें 1/2 नींबू का रस डालें और अपने चेहरे पर लगाएं।