मुहांसों को कम करने के लिए चेहरे पर लगाएं ये होममेड पैक

29 Aug 2024

फोटो क्रेडिट: (Google)

आजकल बदलती लाइफस्टाइल और हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से चेहरे पर बार-बार मुहांसे होने लगते हैं।

ऐसे में महिलाएं अक्सर एक्ने के निशान को दूर करने के लिए कई महंगे क्रीम और फेस ट्रीटमेंट लेती हैं।

लेकिन इन सबके बावजूद भी खोई हुई त्वचा में निखार नहीं आता हैं। ऐसे में आज हम एक होममेड फेस पैक बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

नीम के पत्तों से बना मास्क एक्ने की समस्या दूर भगाने में फायदेमंद है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 8 से 10 नीम के पत्ते लें।

फिर उसमें 2 चुटकी हल्दी डालें। साथ ही 1 टीस्पून ऐलोवेरा जेल मिलाएं। अब इन तीनों चीज तो अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इसके बाद इस पैक को अपने फेस लगाएं। फिर करीब इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।

इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगाएं। कुछ हफ्तों में ही अंतर दिख सकता है।