07 Jan 2025
प्री-वेडिंग फोटोशूट एक ऐसा मौका होता है जब एक कपल अपने रिश्ते की खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद करता हैं।
यह मौका पूरी जिंदगी भर याद रहता है। ऐसे में यदि आप रॉयल लुक अपनाते हैं, तो आपके फोटोज और भी ज्यादा खास बन सकते हैं।
यहां हम आपको बताएंगे कि प्री-वेडिंग शूट के लिए किस तरह की खास ड्रेस चुन सकते हैं, जो आपको रॉयल और क्लासी लुक दें।
साड़ी (Traditional Indian Look) यदि आप ट्रेडिशनल रॉयल लुक चाहती हैं तो आप बनारसी, कांचीपुरम या जामदानी साड़ियों का चुनें, जो एक रॉयल टच देती हैं।
इसके साथ आप पारंपरिक ज्वेलरी जैसे चूड़ियाँ, हार, बालों में फूल और खूबसूरत बिंदी से अपनी स्टाइल को और भी बढ़ा सकती हैं।
Ball Gown (Western Royal Look) यदि आप वेस्टर्न स्टाइल चाहती हैं, तो एक बॉल गाउन के साथ भी रॉयल लुक पा सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक के साथ एक्ट्रेसेस जैसा फील देगा।
इसके साथ डायमंड या गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करने पर लुक और भी ज्यादा ग्लैमरस बन जाएगा।
यदि आप एक सिम्पल, लेकिन रॉयल लुक चाहती हैं, तो मैक्सी ड्रेस एक बेस्ट हो सकती है।
आप इस तरह की ड्रेस में बिना ओवर-the-top स्टाइल के भी क्लासी और रॉयल लग सकती हैं।