दिल्ली के हुमायूं के मकबरे के नीचे बना देश का पहला म्यूजियम, जानें क्या है खासियत

02 Aug 2024

राजधानी दिल्ली में भारत का पहला अंडरग्राउंड म्यूजियम का उद्घाटन 29 जुलाई को हुमायूं के मकबरे के परिसर में किया गया है।

इस म्यूजियम में आप 2500 साल पुराना इतिहास को देख सकेंगे। साथ ही इसमें 700 से अधिक कलाकृतियों और हुमायूं के जीवन को देख सकेंगे।

बता दें कि इस अंडरग्राउंड में दिल्ली में बसे 7 शहरों का भी इतिहास और उस दौर की सारी कलाकृतियों को एक छत के नीचे देख सकेंगे।

अंडरग्राउंड म्यूजियम पूरे दिन में कुछ घंटे यानी 3-4 घंटे के लिए खोला जाएगा। साथ ही इसमें 1 अगस्त यानी बीते कल से एंट्री भी शुरू हो गई है।

इस म्यूजियम में प्रवेश करने का टिकट प्राइस 110 रुपये है और नजदीकी मेट्रो स्टेशन जेएलएन स्टेडियम है।