ये हैं दिल्ली के सबसे बिजी मेट्रो स्टेशनों के नाम, जान लीजिए...

10 Aug 2024

दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन लाखों-हजारों लोग यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली के सबसे बिजी मेट्रो स्टेशन कौन-कौन से हैं।

राजीव चौक- बिजी मेट्रो की बात करें तो सबसे पहले राजीव चौक का नाम आता है। इस स्टेशन पर ब्लू और येलो लाइन के लिए इंटरचेंज किया जाता है।

कश्मीरी गेट- यूं कहें तो यह स्टेशन दिल्ली का दूसरा बिजी मेट्रो स्टेशन है। यहां ब्लू, येलो और रेड लाइन के लिए इंटरचेंज किया जाता है।

चांदनी चौक- दिल्ली का तीसरा सबसे बिजी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक है। यहां सबसे ज्यादा भीड़ फूड और मार्केट को लेकर लगती है।

नई दिल्ली- यह मेट्रो स्टेशन दिल्ली का चौथा बिजी मेट्रो स्टेशन है। यहां आप येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए इंटरचेंज कर सकते हैं।

हुडा सिटी सेंटर- गुरुग्राम स्थित मिलेनियम सिटी सेंटर बिजी स्टेशनों में से एक है। यहां पर मार्केट और मल्टीप्लेक्स होने के कारण बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।