दिल्ली के चांदनी चौक में 6 फेमस मार्केट, जानें कौन सा बाजार किस चीज के लिए फेमस...

02 Aug 2024

दिल्ली का चांदनी चौक पूरे देश में शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध है। क्या आपको पता है कि चांदनी चौक में कुछ ऐसे मार्केट हैं, जो अलग-अलग चीजों के लिए फेमस है।

किनारी बाजार- चांदनी चौक का यह मार्केट कपड़ों की लिए लेस, साज-सजावट और मोतियों के साथ कई सामानों के लिए फेमस है।

चावड़ी बाजार- दिल्ली का चांदनी चौक का सबसे फेमस मार्केट में चावड़ी बाजार का नाम आता है। इस मार्केट में शादी-विवाह के कार्ड, स्टेशनरी के थोक सामान मिल जाता है।

भागीरथ पैलेस- यह मार्केट घर की सजावट, होटल की सजावट, झूमर, लाइट, बल्ब आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए जाना जाता है। इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए भागीरथ पैलेस जैसी दिल्ली में कोई मार्केट नहीं है।

दरीबा कलां- यदि आप दिल्ली में आधुनिक और डिजाइनर आभूषण का मार्केट ढूंढ रहे हैं तो चांदनी चौक का दरीब कलां बेस्ट है। यहां आपको सभी पारंपरिक स्टाइल वाले आभूषण मिल जाएंगे।

खारी बावली- चांदनी चौक का यह मार्केट मसाले, मेवे, दाल आदि के लिए पूरी दिल्ली में फेमस है। यहां पर आपको काफी कम दामों पर सारा सामान मिल जाएगा।

नई सड़क- दिल्ली की नई सड़क किताबों के लिए जाना जाता है। यहां आपको सभी तरह की किताबें, स्टेशनरी और अन्य शैक्षिणक सामग्रियां मिल जाएंगी।