किसने बनवाया था दिल्ली का चोर मीनार, जानें इसका इतिहास

21 Aug 2024

दिल्ली के हौज खास इलाके के औरंगजेब मार्ग पर चोर मीनार स्थित है।

माना जाता है कि इस मीनार का निर्माण 12 वीं शताब्दी में हुआ था।

चोर मीनार को बनाने का पूरा श्रेय अलाउद्दीन खिलजी को जाता है।

चोर मीनार में 225 सुराख हैं, जो खिलजी के शासन काल में चोरी और डकैती करता था उनका सिर इन सुराखों से लटका दिया जाता था।

बता दें कि चोर मीनार को टॉवर ऑफ बीहेडिंग और चोरों का टॉवर के नाम से भी जाना जाता है।

यदि आप भी दिल्ली आए तो हौज खास में मौजूद इस मीनार को जरूर देखें। नजदीकी मेट्रो स्टेशन हौज खास मेट्रो स्टेशन है।