लाल किले के मुख्य द्वार को क्यों कहते हैं लाहौरी गेट, जानें रोचक तथ्य

21 Aug 2024

जब भी दिल्ली में किसी ऐतिहासिक इमारत की बात होती है, तो लाल किला का नाम सबसे पहले आता है।

बता दें कि लाल किले में मुख्य रूप से दो गेट हैं, पहला दिल्ली गेट और दूसरा लाहौरी गेट।

लेकिन क्या आपको पता है लाल किले के मुख्य द्वार का नाम लाहौरी गेट कैसे पड़ा।

दिल्ली के लाहौरी गेट का निर्माण शाहजहां के शासनकाल में 1638 में हुआ था।

इस गेट का निर्माण मुगलों के वास्तुकला और बलुआ पत्थर से किया गया है।

लाहौरी गेट का मुख लाहौर की दिशा में खुलता है इसलिए इसका नाम लाहौरी गेट रखा गया।

मुगलकाल में यह गेट दिल्ली और लाहौर के बीच व्यापार और आवाजाही के लिए प्रमुख मार्ग था।