07 Aug 2024
दिल्ली के स्ट्रीट फूड की बात करें तो यहां कई ऐसी दुकानें हैं, जो कि अपने दही भल्लों के लिए खासी प्रसिद्ध हैं।
दावा है कि अगर इनके दही भल्लों का स्वाद लिया तो आप यहां बार-बार आने को विवश हो जाएंगे। आगे देखिये दही भल्लों के खास ठिकाने...
नटराज दही भल्ले वाला: यह चांदनी चौक के परांठे वाली गली के सामने स्थित है। यहां दही भल्ले को मीठी चटनी और अनार के दानों का छौंक देकर परोसा जाता है।
शाही दही भल्ला कॉर्नर: यहां मसालों से डूबे दही भल्ले को चटपटी चटनी के साथ परोसा जाता है। इसके ऊपर सूखे मेवे का छौंक दही भल्लों को शाही बना देता है। सरोजिनी नगर में जाकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
वैष्णो चाट भंडार: कमला नगर में स्थित यह रेस्टोरेंट डीयू छात्रों के लिए वरदान है। ढेर सारी दही और चटनी के साथ परोसे जाने वाले दही भल्ले इतने स्वादिष्ट हैं कि देखते ही मुंह में पानी आ जाता है।
बंगाली स्वीट सेंटर: साउथ एक्स मार्केट जाना हो तो बंगाली स्वीट सेंटर के दही भल्लों का भी अनुभव लेना चाहिए। इनके नरम और स्वादिष्ट दही भल्ले का पहला निवाला खाते ही आप इस शॉप के दीवाने हो जाएंगे।
जीत चाट भंडार: स्वादिष्ट भल्ले पर ठंडी दही और चटनी आपके स्वाद को खुश कर देगी। यह शॉप कीर्ति नगर में स्थित है। इनके दही भल्लों का स्वाद भी हमेशा के लिए आपको याद रहेगा।