इस बैंक के कार्ड होने से मेट्रो में बिना टिकट कर सकेंगे यात्रा, जानें कैसे...

02 Aug 2024

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री बिना मेट्रो कार्ड या टिकट के भी मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।

बिना टिकट यात्रा करने से पहले आपके पास इस बैंक का कार्ड होना बेहद जरूरी है। तभी आप बिना टिकट यात्रा कर सकेंगे।

दरअसल, डीएमआरसी ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एयरटेल के नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किए जाएंगे।

यात्री इस कार्ड की मदद से मेट्रो में बिना टिकट का सफर कर सकते हैं, क्योंकि मेट्रो का किराया सीधे बैंक से कट जाएगा।

डीएमआरसी के प्रबंधक डॉ. विकास कुमार और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी अनुब्रत बिस्वास ने यह कार्ड लॉन्च किया है।

इस कार्ड से आप मेट्रो पार्किंग चार्ज, बस, रेलवे का भी पेमेंट भी कर सकते हैं।