नोएडा में जल्द बनेगा मिनी चिड़ियाघर, जानें क्या होगी खासियत

04 Aug 2024

दिल्ली-एनसीआर में नोएडा सेक्टर 91 में पहला डियर पार्क यानी चिड़ियाघर बनने वाला है।

इस मिनी-जू में सनसेट सफारी भी बनाने की प्लानिंग की जा रही है।

इस चिड़ियाघर में जलीय पक्षी, हिरण और झील नुमा वाटर बॉडी भी बनाने का प्लानिंग चल रही है।

प्राधिकरण के अनुसार, इस डियर पार्क को बनाने में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत आ सकती है।

इस डियर पार्क में करीब 10 प्रजातियों के 132 हिरण अलग-अलग शहरों से लाए जाएंगे।

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, नए डियर पार्क में प्रवेश शुल्क करीब 100 रुपये होंगे।