28 Jul 2024
हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास रहता है। साल 1947 में इसी दिन हमें अंग्रेजों से आजादी मिली थी।
देश को आजादी दिलाने में कई वीर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया। 15 अगस्त को हम इन वीर जवानों की शहादत याद करते हैं।
अगर आप भी शहीदों की शहादत को सलाम करना चाहते हैं, तो आपको 15 अगस्त के दिन दिल्ली के शहीदी पार्क में अवश्य पहुंचना चाहिए।
यह भारत का सबसे पहला आउटडोर म्यूजियम पार्क है, जो कि हमें शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है।
देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों के 100 से ज्यादा 2डी और 3डी मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे।
खास बात है कि इन वीरों के मॉडल वेस्ट टू आर्ट में बनाया गया है। इसे 10 कलाकारों और 700 कारीगरों ने 6 महीने में इन्हें तैयार किया है।
4.5 एकड़ में फैले इस शहीदी पार्क में सभी कलाकृतियों लोहे के खराब सामान, बिजली के खंभे, पुरानी कारें, ट्रक, पार्कों की ग्रिल, ऑटो मोबाइल पार्ट और पाइप आदि का इस्तेमाल कर बनाया है।
8 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्क में 150 मीट्रिक टन कबाड़ का उपयोग किया गया है।
शहीदी पार्क की लोकेशन- बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ दिल्ली, निकटतम मेट्रो स्टेशन आईटीओ
शहीदी पार्क खुलने का समय - सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक (सोमवार को बंद)