लाडो लक्ष्मी योजना: महिलाओं को मिलेंगे घर बैठे 2100 रुपये हर महीने, जानिये कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

18 Dec 2024

हरियाणा सरकार लगातार महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं। इसी कड़ी में लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी गई है।

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। 18 से 60 साल की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

लाभार्थी को हर महीने बैंक खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा के तहत 2100 रुपये मिलेंगे।

आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, फोटो, बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।

आवेदन अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च हो जाएगी।

अधिकारिक पोर्टल के लांच होते ही महिलाएं अपनी आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगी। ताजा अपडेट के लिए पढ़ते रहें Haribhoomi.com