Logo
Farmer Protest: अजय सिंह चौटाला का किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी प्रतिक्रिया दी है।

Farmer Protest: हरियाणा में किसान का अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन जारी है। इस कड़ी में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस लेते समय जो किसानों से वादे किए थे। सरकार को उन वादों को पूरा करना चाहिए। इसके अलावा अजय सिंह चौटाला ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी बड़ा बयान दिया है।

किसानों की मांग पर क्या कहा ?

जेजेपी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आंदोलन के दौरान सरकार ने कहा था कि किसानों की हर मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में से फसल के लिए उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की गारंटी है। लेकिन सरकार ने इसे पूरा नहीं किया है। चौटाला ने कहा कि किसानों के संघर्ष का सामना करते हुए सरकार ने उनसे वादे तो किए लेकिन उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के किसान हमारे अन्नदाता हैं, उनकी हर मांग को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

डल्लेवाल की सेहत पर क्या कहा ?

अजय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर हैं। उनकी हालत इतनी नाजुक है कि वह आज मृत्यु शैया पर हैं। उनकी हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। ऐसे में सरकार को उनका अनशन खत्म करवाना चाहिए। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी किसानों का समर्थन करती है। चौटाला ने कहा कि जेजेपी किसानों के लिए हमेशा लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है।

Also Read: किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, अनिल विज बोले- ये तो ठीक है, लेकिन ट्रेन नहीं रोकना चाहिए...

निकाय चुनाव को लेकर क्या कहा ?

चौटाला ने निकाय चुनाव पर कहा कि जेजेपी निकाय चुनाव में भाग लेगी। जनता के मुद्दों को उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रतिनिधि प्रदेश के हर जिले में जनता की सेवा करें। चौटाला ने कहा कि निकाय चुनाव में  ऐसे उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा जो लोगों के कल्याण के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमारा ध्यान सिर्फ चुनाव जीतने पर ही नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हमारे प्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें।

Also Read: शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच की चौथी कोशिश नाकाम, 15 किसान जख्मी, 16 को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान 

5379487