US-China Trade war: अमेरिका और चीन के बीच 'व्यापार युद्ध' छिड़ा है। दोनों देशों के बीच 'रेसिप्रोकल टैरिफ' को लेकर घमासान मचा है। अमेरिका के 145% टैरिफ के जवाब में चीन ने बड़ा पलटवार किया है। शुक्रवार (11 अप्रैल) को चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ ठोक दिया है। 12 अप्रैल से अमेरिकी सामानों पर चीन 125% लगाएगा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा-चीन किसी से डरता नहीं है। दुनिया कितनी भी क्यों न बदल जाए, चीन परेशान नहीं होगा।
ट्रेड वॉर में कोई विजेता नहीं होता
स्पेन के PM पेड्रो सांचेज शुक्रवार को चीन दौरे पर पहुंचे। पेड्रो सांचेज से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग स्पेन ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शी जिनपिंग स्पेन ने कहा कि ट्रेड वॉर में कोई विजेता नहीं होता। दुनिया के खिलाफ जाने का मतलब खुद के खिलाफ जाना है।
चीन दूसरों के दान के भरोसे नहीं रहा
शी जिनपिंग ने कहा कि पिछले 70 साल में हुआ चीन का विकास कड़ी मेहनत और खुद पर निर्भर रहने का नतीजा है। चीन कभी दूसरों के दान के भरोसे नहीं रहा है। न ही कभी किसी की जबरदस्ती से डरा है। शी जिनपिंग ने कहा कि हम किसी देश के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।
टैरिफ से बढ़ी चीन-अमेरिका में तकरार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 5 मार्च को 'जैसा को तैसा'( रेसिप्रोकल टैरिफ) लगाने की घोषणा की थी। ट्रम्प ने कहा था कि सभी देशों पर टैरिफ 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा। ट्रम्प के टैरिफ पर चीन ने 34% जवाबी टैरिफ का ऐलान किया था। इसके बाद ट्रम्प ने कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: 'अमेरिका को लूटने के दिन चले गए': चीन पर 125% टैरिफ ठोककर बोले डोनाल्ड ट्रम्प; भारत सहित 75 देशों को दी बड़ी राहत
अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर
ट्रम्प के बयान पर चीन ने कहा था कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। चीन यह भी कहा था कि 'अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है।
84% टैरिफ के बाद ट्रम्प ने फिर टैरिफ बम फोड़ा
इसके बाद ट्रम्प ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। चीन ने बुधवार (9 अप्रैल) को ही अमेरिका पर टैरिफ 34% से बढ़ाकर 84% करने की घोषणा की थी। चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद ट्रम्प ने फिर बड़ा टैरिफ बम फोड़ा। ट्रम्प ने फिर टैरिफ 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। तब इसमें 20% फेंटेनाइल टैरिफ अलग से नहीं जोड़ा गया था।
अब चीन ने ठोका 125 फीसदी टैरिफ
10 अप्रैल को व्हाइट हाउस ने साफ किया कि चीन पर कुल टैरिफ अब 145% है। 20% फेंटेनाइल, मिसलेनियस एडजस्टमेंट 1% जोड़ा गया है। 11 अप्रैल को चीन ने अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया। चीन ने कहा है कि अब वह अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले किसी भी अतिरिक्त टैरिफ का जवाब नहीं देगा।