Brazil Franca University Bus Accident: ब्राजील में भीषण हादसा हो गया। शुक्रवार (21 फरवरी) देर रात फ्रांका यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर जा रही तेज रफ्तार बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 12 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। 19 लोग घायल हैं। हादसे के बाद ट्रैफिक बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक्सीडेंट साओ पाउलो राज्य के रिबेराओ प्रीटो शहर के पास हुआ है।
बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात बस यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रांका (Unifran) के छात्रों को लेकर जा रही थी। साओ पाउलो राज्य के रिबेराओ प्रीटो शहर के पास बस अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। भयानक हादसे में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चीख पुकार मच गई। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीमें पहुंची। बस में सवार छात्रों और अन्य लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 12 छात्रों को मृत घोषित कर दिया। 19 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई
विश्वविद्यालय की एथलेटिक एसोसिएशन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। अधिकारियों ने ट्रक चालक पर गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से चोट पहुंचाने और सहायता न देने का आरोप लगाए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस को मौके से हटाने के लिए टो किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दिसंबर में 38 की हुई थी मौत
ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में 22 दिसंबर 2024 को भयानक हादसा हुआ था। सड़क पर दौड़ हरी तेज रफ्तार बस का अचानक टायर फटा। ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई। सड़क दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी। 13 लोग घायल हुए थे।