California wildfire: कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग ने चारों ओर तबाही मचा दी है। आग लॉस एंजिल्स शहर के रिहायशी इलाकों तक फैल गई है। इस आग ने लगभग 40 हजार एकड़ के दायरे में आने वाले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। 50 हजार से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। दो लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। खबर है कि आग दो और जंगलों तक फैल चुकी है। 

सोशल मीडिया पर भयावह तस्वीरें वायरल
इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी तबाही बताया जा रहा है।सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है, जहां 20,000 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में जलते हुए घर, दहशत में भागते लोग और जानवरों की चीख-पुकार की तस्वीरें सामने आई हैं। हर तरफ धुएं का गुबार और तबाही का मंजर दिख रहा है।

हॉलीवुड सितारों का जलकर हुआ खाक
लॉस एंजिल्स में आग की वजह से हॉलीवुड के कई बड़े सितारों को नुकसान झेलना पड़ा है। पैलिसेडेस के पॉश इलाके में पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, एश्टन कुचर, और मैंडी मूर जैसे सितारों के घर जलकर खाक हो गए हैं। पेरिस हिल्टन का कीमत 72 करोड़ रुपए की लागत से बना घर जलकरा पूरी तरह बर्बाद हो गया। कई सेलेब्रिटीज को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़। आग की लपटें हॉलीवुड की पहाड़ी पर लगे "हॉलीवुड बोर्ड" तक पहुंचने का खतरा पैदा हो गया है। 

लाखों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना
लगभग 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का निर्देश दिया गया है। 3 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और दूसरे सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर में तब्दील कर दिया गया है। तेज हवाओं की वजह से आग और खतरनाक हो गई है। इन सबके बीच फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है। आग पर काबू पाने की कोशिशें हेलिकॉप्टरों और विमानों से की जा रही हैं।

कमला हैरिस का घर भी खाली कराया गया
आग की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉस एंजिल्स के ब्रेटनवुड इलाके में स्थित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का घर भी खाली करा दिया गया है। लॉस एंजिल्स अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला काउंटी है। यहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। 

California wildfire: लगभग 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने का निर्देश दिया गया है।

आग बुझाने में जुटे 7500 दमकलकर्मी
लगभग 7500 फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। हेलिकॉप्टर और विमानों से फोम और पानी का छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन तेज हवाओं और सूखी जलवायु के कारण यह काम चुनौतीपूर्ण बन गया है। कुछ जगहों पर फायर हाइड्रेंट्स सूख चुके हैं, जिससे आग बुझाने में बाधा आ रही है। रेस्क्यू टीम ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया है।  रेस्क्यू ऑपरेशन में फायर डिपार्टमेंट की  60 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है।

बाइडेन और ट्रम्प के बीच जुबानी जंग
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आग के चलते अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि फेडरल सरकार तब तक कैलिफोर्निया के साथ रहेगी जब तक पुनर्निर्माण पूरा नहीं हो जाता। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस स्थिति के लिए बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रम्प ने कहा कि फायर हाइड्रेंट में पानी नहीं है और FEMA के पास पैसे नहीं हैं। यह प्रशासन की नाकामी का नतीजा है।  

क्या है कैलिफोर्निया में आग लगने की वजह
कैलिफोर्निया में जंगलों की आग कोई नई बात नहीं है। पिछले 50 वर्षों में यहां 78 से ज्यादा बार आग लग चुकी है। सूखे की स्थिति और तेज हवाओं की वजह से यह क्षेत्र अक्सर आग की चपेट में आ जाता है। इस बार आग "सांता सना" हवाओं के कारण और तेजी से फैल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग और शहरों का बढ़ता दायरा भी जंगलों में आग लगने की घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।