US Reciprocal Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। मंगलवार (4 मार्च 2025) को डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषणा के बाद चीन और कनाडा ने भी परस्परिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, अगले 21 दिन में 155 अरब डॉलर की अमेरिकी आयात पर वह भी 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार से की जाएगी। 

अमेरिका के खिलाफ चीन की ओर से भी जवाबी टैरिफ का ऐलान किया गया है। कनाडा और चीन के इस ऐलान का असर यूएस स्टॉक मार्केट में देखने को मिल रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार 2 फीसदी तक गिर गया, इससे अमेरिकी निवेशक चिंतित हैं।  

डोनाल्ड ट्रम्प ने फरवरी जारी किया था आदेश 
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने का आदेश 1 फरवरी को जारी किया था। 4 फरवरी से इसे लागू होना था, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प ने वहां के नेताओं ने बातचीत कर इसे 30 दिन के लिए टाल दिया था। 4 मार्च को टैरिफ की घोषणा कर दी। ट्रंप ने कनाडा इम्पोर्ट होने वाले तेल और बिजली पर राहत दी है। इन दोनों प्रोडक्ट पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है। 

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो बोले-
अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने सोमवार को कहा कि टैरिफ के मुद्दे पर कनाडा और मैक्सिको के साथ किसी प्रकार के समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है। मंगलवार रात यह टैरिफ लागू कर दिए गए हैं। जवाब में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी मंगलवार से 30 बिलियन डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। शेष 125 बिलियन डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर 21 दिन के अंदर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।  

मेक्सिको भी जवाबी कार्रवाई को तैयार 
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति जब तक अपना फैसला वापस नहीं लेते हमारे टैरिफ लागू रहेंगे। अमेरिकी टैरिफ बंद नहीं होते तो हम कई अन्य प्रांतों और देशों के साथ गैर-टैरिफ व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि, अभी उन्होंने खुलकर कुछ ज्यादा बोलने से बच रही हैं। 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का अब यूरोप पर टैरिफ वॉर: बोले- बुरा बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेंगे

चीन लगाएगा 15% टैरिफ 
चीन ने अमेरिकी टैरिफ के जवाब में कृषि उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन के वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सोयाबीन, मकई, डेयरी उत्पाद और बीफ़ सहित अन्य कृषि उत्पादों पर वह 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, चीन ने सोयाबीन, ज्वार, सूअर मांस, गोमांस, जलीय उत्पाद, फल, सब्जियां और डेयरी उत्पाद पर 10% और चिकन, गेहूं, मक्का, कपास पर 15% टैरिफ लगाने की घोषणा की है।