Donald Trump 2nd Term: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन एक के बाद एक 80 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन कर सबको चौंका दिया। ट्रंप ने पिछली बाइडन सरकार की नीतियों को पलट दिया। साथ ही कैपिटल हिंसा के सभी आरोपियों को माफ करने के ऑर्डर पर भी साइन कर दिए ट्रंप ने इन ऑर्डर्स पर वाशिंगटन डीसी में जनता के सामने साइन किए। ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि मेरी प्राथमिकता अमेरिकी नागरिकों के हितों की रक्षा करना है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने की मेरी योजना की दिशा में यह पहला कदम है। 

पेरिस क्लाइमेट डील से बाहर हुआ अमेरिका
ट्रंप ने अमेरिका को पैरिस जलवायु समझौते से बाहर होने के आदेश को भी मंजूरी दे दी। ट्रंप ने कहा कि पैरिस क्लाइमेट डील अमेरिकी उद्योगों के खिलाफ एक साजिश है। यूएस प्रेसिडेंट ने कहा कि अब अमेरिका तेल और गैस उत्पादन को बढ़ावा देगा। हमारी धरती पर तेल और गैस के सबसे बड़े भंडार हैं। अब हम इसका इस्तेमाल करेंगे। ट्रंप ने राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल का ऐलान कर दिया। देश में कोयला खनन पर लगी सभी रोक हटा दी। इस फैसले की वजह से ट्रंप का "ड्रिल बेबी ड्रिल" नारा फिर से चर्चा में आ गया है।  

सरकारी स्टाफ नहीं करेंगे वर्क फ्रॉम होम
ट्रंप का पहला एग्जीक्यूटिव ऑर्डर सरकारी कर्मचारियों के लिए था। ट्रंप ने कहा कि अब सभी फेडरल स्टाफ अपने वर्कप्लेस से काम करेंगे। ट्रंप ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम को रद्द कर दिया। इस आदेश में रिमोट वर्क पूरी तरह से खत्म करने के प्रावधान को मंजूरी दी गई है। ट्रंप ने कहा कि काम का असली मतलब ऑफिस में मौजूद रहना होता है। व्हाइट हाउस ने प्रेसिडेंट के इन सभी फैसले को लेकर विभागों को निर्देश जारी कर दिया है। सभी विभागों को इन एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया है। यह कदम सरकार की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।  

कैपिटल हिंसा के आरोपियों को मिली माफी
डोनाल्ड ट्रंप ने 2021 में हुए कैपिटल हिंसा में शामिल सैकड़ों लोगों को माफी देने का ऐलान किया। उन्होंने इसे "देशभक्ति का प्रदर्शन" बताया। ट्रंप ने अपने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले प्रशासन ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का हथियार की तरह इस्तेमाल किया। इस माफी को लेकर मानवाधिकार संगठनों ने सवाल उठाए हैं, लेकिन ट्रंप का कहना है कि वह अपने समर्थकों के साथ खड़े रहेंगे।  

फ्रीडम ऑफ स्पीच पर सेंसरशिप खत्म
ट्रंप ने "फ्रीडम ऑफ स्पीच पर सेंसरशिप खत्म करने से जुड़े एक अहम आदेश पर भी साइन किए। ट्रंप ने पिछले बाइडन प्रशासन पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अमेरिकियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया। व्हाइट हाउस ने कहा, यह आदेश सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में कोई भी सरकार फ्रीडम ऑफ स्पीच को रोकने की कोशिश नहीं करे। ट्रंप के इस आदेश की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। 

गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलने का ऐलान
ट्रंप ने अमेरिका के दक्षिणी तट पर स्थित गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर "गल्फ ऑफ अमेरिका" रखने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका में अब केवल दो लिंग पुरुष और महिला को ही मान्यता दी जाएगी। अब अमेरिका में थर्ड जेंडर को खत्म कर दिया गया है। यह आदेश सामाजिक मुद्दों पर उनकी दृढ़ सोच को दर्शाता है। ट्रंप ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी खत्म करने का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि यह व्यावहारिक नहीं है। साथ ही यह  पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह है। 

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इमरजेंसी का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि सीमा पर अवैध आव्रजन, मादक पदार्थों की तस्करी और हिंसा को रोकने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है। इस फैसले के तहत सीमा पर दीवार निर्माण के लिए फंडिंग सुनिश्चित करने की योजना है, जिसे लेकर अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में विवाद गहराता जा रहा है। ट्रंप ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया, जबकि आलोचकों ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया।

मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान किया
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको-यूएस बॉर्डर पर दीवार तैयार करने के लिए जरूरी फंडिंग सुनिश्चित की जा सके। ट्रंप ने इसके लिए लगभग 8 बिलियन डॉलर की फंडिंग उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है। इस रकम में से लगभग 1.375 बिलियन डॉलर यूएस कांग्रेस ने दीवार बनाने के लिए मंजूरी किया था। बाकी रकम रक्षा विभाग और दूसरे सोर्सेज से डायवर्ट की गई।  ट्रंप ने कहा कि बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने, ड्रग्स की स्मगलिंग और हिंसा को रोकने के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी था।

विभागों को महंगाई पर काबू पाने के निर्देश
ट्रंप ने अमेरिकी परिवारों को महंगाई संकट से राहत दिलाने से जुड़े एक अहम आदेश पर भी साइन किए। अपने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में ट्रंप ने फेडरल विभागों को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है। ट्रंप ने कहा कि यह हमारे प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। ट्रंप ने कहा कि महंगाई एक ऐसा संकट है जिसने अमेरिकी नागरिकों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, और इसे खत्म करना जरूरी है।

नई नीतियों के लिए प्रशासनिक गतिविधियों पर रोक
ट्रंप ने प्रशासनिक गतिविधियों पर रोक (Regulatory Freeze) लगा दी है। अब नई नीतियों पर काम तभी शुरू होगा, जब ट्रंप प्रशासन पूरी तरह टेकओवर कर लेगा। बाइडेन प्रशासन की नीतियों से जुड़े प्रभावों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। ट्रंप ने कहा कि यह फैसला ब्यूरेक्रेशी के कंट्रोल को मजबूत करने के लिए लिया गया है।