Azerbaijan plane crash: बुधवार, 25 दिसंबर को बाकू से ग्रोजनी जा रही अजरबैजान एयरलाइंस की एक फ्लाइट कजाकिस्तान के अकटाऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सभी को हैरान कर दिया है।

आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में 67 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे, चेचन्या (रूस) के ग्रोजनी जा रही थी। लेकिन घने कोहरे के कारण विमान को कजाकिस्तान के अकटाऊ में लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया। लेकिन विमान हवाई अड्डे से लगभग तीन किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

42 लोगों की मौत की आशंका, 25 लोग बचाए गए
कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 42 लोगों की मौत होने की आसंका है। वहीं, 25 लोग बचाए गए हैं, जिनमें से 14 को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की है।

Azerbaijan Airlines Plane Crash

कैसे हुआ प्लेन क्रैश?
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना बर्ड स्ट्राइक (पक्षियों के टकराने) की वजह से हो सकती है। कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय और रूस की एविएशन वॉचडॉग ने बताया कि पक्षियों के टकराने के बाद विमान के नियंत्रण और बैकअप सिस्टम फेल हो गए।

Azerbaijan Plane Crash

दुर्घटनाग्रस्त विमान का वीडियो
विमान क्रैश का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में विमान तेजी से नीचे आते और जमीन पर गिरने के बाद आग की लपटों में घिरते दिखाई दे रही है। दूसरे वीडियो में राहत और बचाव दल घायलों को बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं।

जांच जारी
अजरबैजान एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि लैंडिंग के प्रयास से पहले विमान के पाइलट ने आपातकालीन लैंडिंग की सूचना दी थी। एयरलाइन ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद और जानकारी साझा की जाएगी।