Indian Origin Couple And Daughter in America Case Updates: अमेरिका में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन राकेश कमल, उनकी पत्नी टीना कमल और नातिन एरियाना की मौत किन परिस्थितियों में हुई थी, इसका खुलासा हो गया है। पुलिस ने अटॉप्सी रिपोर्ट के आधार पर इसे हत्या-आत्महत्या करार दिया है। मैसाचुसेट्स पुलिस का कहना है कि राकेश कमल ने पहले पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। हालांकि अभी फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है।
पांच मिलियन की हवेली में रहता था परिवार
दिल्ली के रहने वाले राकेश कमल का परिवार 1960 में अमेरिका में जाकर बस गया था। राकेश अमेरिका के बड़े कारोबारियों में एक थे। वे मैसाचुसेट्स में अपनी पत्नी टीना (54 साल) और नातिन एरियाना (18 साल) के साथ अपनी पांच मिलियन अमेरिकन डॉलर की हवेली में रहते थे। बीते गुरुवार, 28 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे तीनों हवेली के अंदर मृत मिले। राकेश के शव के पास एक बंदूक पड़ी थी। शुरुआत में पुलिस ने इस घटना को घरेलू हिंसा से जोड़ा था। यह भी बताया गया कि परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था।
पत्नी और नातिन को मारा, फिर किया सुसाइड
नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल मॉरिससी के कार्यालय द्वारा मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें पुष्टि की गई कि मुख्य चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। टीना और एरियाना की मौत गोली लगने से हुई है। वह गोली राकेश ने चलाई। इसके बाद राकेश ने खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
राकेश के पास से मिली बंदूक .40 कैलिबर ग्लॉक 22 थी। बंदूक राकेश के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थी। घटना की जांच डोवर और मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस द्वारा की जा रही है।