Logo
India on Canadian Media Report: भारत सरकार ने बुधवार(20 नवंबर) को एक कैनेडियन न्यूज पेपर की रिपोर्ट का खंडन किया। इस रिपोर्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह और NSA डोभाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

India on Canadian Media Report: भारत सरकार ने बुधवार (20 नवंबर) को एक कैनेडियन न्यूज पेपर की रिपोर्ट का खंडन किया। इस रिपोर्ट में पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। न्यूज पेपर ने दावा किया पीएम मोदी कि कनाडा में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर की साजिश के बारे में जानते थे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट हास्यास्पद हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कनाडा के न्यूजपेपर द ग्लोब एंड मेल में छपी रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही।

'ऐसे हास्यास्पद बयान खारिज किए जाने चाहिए'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उसी अवमानना ​​के साथ खारिज किया जाना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचा सकते हैं।'

शाह, जयशंकर और डोभाल का नाम भी घसीटा
बता दें कि भारत और तनाव के बीच बीते एक साल से तनाव है। ऐसे में इस नए विवाद से दोनों देशों के रिश्ते और तनावपूर्ण हाे सकते हैं। कैनेडियन न्यूजपेपर ने अपनी रिपोर्ट में भारत के केंंद्रीय मंत्रियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में एक अज्ञात राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए दावा किया कि कथित हत्या की साजिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रची गई थी। साथ ही पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को भी पूरा प्लान समझाया गया था। 

ये भी पढें: India Canada Row: कनाडाई मंत्री ने फिर लगाए झूठे आरोप, निज्जर हत्याकांड में गृह मंत्री अमित शाह का नाम घसीटा

कैनेडियन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा?
हालांकि, द ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कनाडा के पास पीएम मोदी के खिलाफ इस दावे का समर्थन करने वाला कोई सबूत नहीं है। द ग्लोब एंड मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'हालांकि कनाडा के पास इस बात का कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है कि पीएम मोदी को इस बारे में पता था, लेकिन आकलन यह है कि यह सोच से परे होगा कि भारत में तीन वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों ने आगे बढ़ने से पहले पीएम मोदी के साथ टारगेट किलिंग पर चर्चा नहीं की होगी।'

ये भी पढें: खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड: तीन भारतीय गिरफ्तार, कनाडा पुलिस का दावा- आरोपियों का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कनेक्शन

पहली बार सीधे तौर पर पीएम मोदी पर लगाए आरोप
यह पहली बार है जब निज्जर हत्याकांड में सीधे तौर पर पीएम मोदी, एस जयशंकर और डोभाल पर आरोप लगाए गए हैं। बता दें सबसे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया। पिछले साल, भारत-कनाडा के कूटनीतिक संबंध उस समय बिगड़ गए थे जब ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों के जुड़े होने का आरोप लगाया था। भारत ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। कनाडा के इन दावों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है।

5379487