Logo
Elon Musk: अमेरिका की एक इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वह अरबपति एलन मस्क के बच्चे की मां हैं। एश्ले का कहना है कि उन्होंने मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है जिसे मस्क छिपाकर रखना चाहते थे।

Elon Musk: विश्व के सबसे अमीर अरबपति और स्पेस एक्स व टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अमेरिकी इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ली सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वह 'एलन मस्क के बच्चे की मां हैं' और उन्होंने 'मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है'। उन्होंने 14 फरवरी को सोशल मीडिया पर 'एलन मस्क के बच्चे की मां' होने का ऐलान करते हुए सबको हिलाकर रख दिया। अगर ये दावा सच हुआ तो ये बच्चा एलन मस्क की 13वीं संतान होगी।

हालांकि, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने अब तक इन दावों का न खंडन किया है और ना ही पुष्टि की है। बता दें, मस्क के 12 बच्चे है, जिनकी मांए अलग अलग हैं।

इंफ्लूएंसर का दावा
26 साल की इन्फ्लुएंसर एश्ली सेंट क्लेयर ने 14 फरवरी 2025 को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए ल‍िखा- 5 महीने पहले मैंने दुनिया में एक नए बच्चे को जन्म दिया। एलन मस्क उस बच्चे के पिता हैं। मैंने अब तक यह बात सिर्फ इसलिए सार्वजनिक नहीं की ताकि हमारे बच्चे की निजता और सुरक्षा बनी रहे। लेकिन हाल के दिनों में यह साफ हो गया है कि एक  मीडिया इसे उजागर करने का इरादा रखती है, चाहे इससे कितना भी नुकसान क्यों न हो।"

उन्होंने आगे लिखा- मैं चाहती हूं कि हमारे बच्चे की एक सामान्य और सुरक्षित माहौल में परवरिश हो, इसलिए मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि वे हमारे बच्चे की प्राइवेसी का सम्मान करें और अनावश्यक रिपोर्टिंग से दूर रहें।” इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद एश्ले ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- 'दिमाग में इतनी गंदगी': सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को फटकारा, पासपोर्ट किया जब्त; गिरफ्तारी से दी अंतरिम राहत

'वह हमारे बच्चे को छिपाकर रखना चाहते हैं'
द न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एश्ली ने दावा किया कि मस्क, जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, वह चाहते थे कि वह उनके बच्चे को सबकी सुरक्षा के लिए एक राज़ बनाए रखें। उन्होंने कहा कि वह उनके बच्चे को सभी से छिपाकर रखना चाहते हैं।

एश्ले के  प्रतिनिधि ब्रायन ग्लिक्लिच ने एक्स पर एक बयान में कहा- एश्ले और एलन कुछ समय से निजी तौर पर अपने बच्चे के पालन-पोषण के बारे में एक समझौता बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह निराशाजनक है कि एक मीडिया, जिसने एश्ले और उसके परिवार पर बार-बार हमला करने की वजह से उस प्रक्रिया की गोपनीयता को भंग कर दिया।

उन्होंने आगे कहा- "हम इंतजार कर रहे हैं कि एलन सार्वजनिक रूप से एश्ले के साथ अपनी माता-पिता की भूमिका को स्वीकार करेंगे, ताकि अनुचित अटकलों पर ब्रेक लगाया जा सके। एश्ले को भरोसा है कि एलन अपने बच्चे की भलाई और सुरक्षा के हित में, अपने एग्रीमेंट को जल्दी से खत्म करेंगे। 

इन्फ्लूएंसर ने खुलासा किया कि वह एलन मस्क के साथ एक्स पर बातचीत के जरिए मिली थीं। उन्होंने कहा कि मस्क उन्हें मैसेज भेजते थे। एश्ले ने द न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा- एलन मस्क बहुत स्मार्ट और मजाकिया हैं। वह डाउन टू अर्थ थे। वह डीएम भेजते थे और मीम्स के जरिए हम बात करते थे। उन्होंने बताया कि एलन मस्क ने उन्हें लग्जरी अपार्टमेंट और सुविधाएं दीं लेकिन रोमांस नहीं दिया।  

 

 

 

5379487