Logo
Israel-Hezbollah War: इजरायल ने शनिवार (28 सितंबर) को हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मार गिराया है। पहले नसरल्लाह की मौत का दावा IDF ने किया। इसके बाद हिजबुल्लाह ने भी बयान जारी कर अपने चीफ की मौत की पुष्टि की है।

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने शनिवार (28 सितंबर) को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह के मारे जाने का दावा किया है। बता दें कि इजरायल ने शुक्रवार देर रात हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया। इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया है। इस बात की पुष्टि हिजबुल्लाह ने खुद की है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. उधर, ईरान ने इस्लामिक देशों के संगठन OIC (Organisation of the Islamic Cooperation) की फौरन बैठक भी बुलाई है.

ईरान के राष्ट्रपति ने OIC की बैठक बुलाई
नररुल्ला की मौत के बाद ईरान के राष्ट्रपति ने मुस्लिम देशों के समूह स्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक बुलाई है। आईओसी का फुल फॉर्म आर्गेनाइजेशन ऑफ द इस्लामिक कोऑपरेशन है। इसे इस्लामिक सहयोग संगठन भी कहते हैं। OIC चार महाद्वीपों में फैले 57 मुस्लिम देशों का एक संगठन है। यूनाइटेड नेशन के बाद यह दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा संगठन है। एक तरीके से OIC को मुस्लिम और इस्लामी देशों की आवाज के तौर पर देखा जाता है। इस संगठन की स्थापना का कनेक्शन भी इजरायल से ही जुड़ा हुआ है।

हमले से पहले अमेरिका को दी गई थी जानकारी
इजरायल ने इस हमले से पहले अमेरिका को कुछ मिनट पहले ही सूचना दी थी।The Times of Israel के दावे के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क से ही इस हमले की इजाजत दी थी। नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल प्रधानमंत्री ने अमेरिका की अपनी यात्रा को बीच में रोककर देश लौटने का फैसला लिया। साथ ही तेल अवीव में शेल्टर्स को तुरंत खोलने का ऐलान कर दिया। 

ये भी पढें: UNGA में नेतन्याहू की सख्त चेतावनी: कहा- हमास को खत्म किए बिना नहीं रुकेगी जंग, ईरान में कहीं भी पहुंच सकता है इजरायल

कमांड रूम से देखा गया हमला
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ ने हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हुए इस हमले को अंडरग्राउंड कमांड रूम से लाइव देखा। इस बारे में उनकी कार्यालय से जानकारी दी गई है। आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी और दूसरे टॉप  IDF कमांडर्स  के साथ यह हमला कड़ी निगरानी में किया गया। 

ये भी पढें: Israeli Strike: हिजल्लाह के मुख्यालय पर इजरायल की सबसे बड़ी स्ट्राइक, बेरूत में कई रिहायशी इमारतें तबाह

नसरल्लाह को निशाना बनाया गया
अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इजरायल का मुख्य निशाना हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह था। व्हाइट हाउस ने भी पुष्टि की कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस हमले की जानकारी दी गई थी। हालांकि, अभी तक हिजबुल्लाह की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस हमले से संगठन को कितना नुकसान हुआ है।

हमले में चार इमारतें हुईं ध्वस्त
लेबनानी चैनल अल-मनार के मुताबिक, इसरायल के हमले में 4 इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। इस हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित इमारतें भी कांप उठीं। इससे पहले लेबनानी स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने जानकारी दी थी कि इजरायन के दूसरे हमलों में करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

5379487