South Lebanon strikes: इजरायल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने उत्तरी लेबनान में जबरदस्त हवाई हमले किए हैं। इजरायली विमानों ने बेद्दावी फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर के पास एक इमारत पर हमला किया, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। पहले से ही जंग की आग में झुलस रहे इस  क्षेत्र में नए हमलों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इजरायल का कहना है कि यह हमले उनके खिलाफ हो रहे हमलों के जवाब में किए गए हैं।

उत्तरी लेबनान में हवाई हमलों ने बढ़ाया तनाव
इजरायली रक्षा बलों ने उत्तरी लेबनान में स्थित बेद्दावी फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर के पास एक इमारत पर बमबारी की। इज़रायली विमानों द्वारा की गई इन हमलों के बाद क्षेत्र में हालात और खराब हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह हमले लेबनान से इज़रायल पर हो रहे रॉकेट हमलों के जवाब में किए गए हैं। इज़रायल ने पहले भी दक्षिणी लेबनान पर कई हमले किए थे, लेकिन अब उत्तरी लेबनान को भी निशाना बनाया जा रहा है।)

दक्षिणी लेबनान में भी लगातार हो रही गोलाबारी
इज़रायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के खियाम और कफर किला क्षेत्रों में भी भारी तोपखाने का इस्तेमाल किया है। इन हमलों में मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ आवासीय इलाकों को भी नुकसान पहुंचा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन हमलों से इजरायल और लेबनान के बीच तनाव और गहरा सकता है। इससे पहले, दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों में इजरायली हमले लगातार हो रहे थे, लेकिन अब उत्तरी हिस्सों को भी निशाना बनाया जा रहा है। 

इजरायल का दावा: 250 हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए
इज़रायल रक्षा बलों ने दावा किया है कि उन्होंने पिछले चार दिनों में हिजबुल्लाह के 250 लड़ाकों को मार गिराया है। इनमें कई बटालियन और कंपनी कमांडर भी शामिल हैं। इज़रायल का कहना है कि उन्होंने 2,000 से अधिक हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों को भी तबाह कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए गए पोस्ट में आईडीएफ ने यह जानकारी साझा की है। इज़रायली वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान में खुफिया आधारित हमले किए हैं। (250 Hezbollah fighters killed)

हमास के हमले से शुरू हुआ था संघर्ष
इस ताजा संघर्ष की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले से हुई थी। इस हमले में 1,200 इज़रायली नागरिक मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इज़रायल ने गाजा पर भारी बमबारी की, जिसमें 41,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। इस संघर्ष के कारण गाजा की लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो चुकी है, और भूखमरी और मानवाधिकार हनन के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। (Hamas Israel conflict)

लेबनान सरकार ने इजरायल पर लगाए आरोप
लेबनान की सरकार ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि उसने जानबूझकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है। लेबनान के मुताबिक, हाल के हमलों में दर्जनों महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने भी इन हमलों को निंदा करते हुए इसे "नागरिकों पर पूरी तरह से अस्वीकार्य" करार दिया है। हालात गंभीर हैं, और लेबनान की सरकार इसे मानवाधिकार उल्लंघन बता रही है। 

इजरायल ने हिजबुल्लाह को ठहराया जिम्मेदार
इजरायल ने अपने हमलों का बचाव करते हुए कहा है कि वे केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं और नागरिकों को नुकसान से बचाने के सभी प्रयास कर रहे हैं। इजरायल का आरोप है कि हिजबुल्लाह और हमास जानबूझकर नागरिक इलाकों में छिप रहे हैं। हालांकि, हिजबुल्लाह ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि इजरायल का असली उद्देश्य लेबनान को अस्थिर करना है।