Logo
US Elections: कमला हैरिस की मां डॉ. श्यामला गोपालन हैरिस एक बायोमेडिकल वैज्ञानिक थीं, जिनका 2009 में निधन हो गया। वे पढ़ाई के लिए भारत से अमेरिका गई थीं। यहीं पर शादी की।

US Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में अपनी मां डॉ. श्यामला गोपालन हैरिस को याद किया। इस दौरान कमला की बहन माया हैरिस ने भी परिवार की कहानी साझा की। खास बात ये है कि अमेरिकी का मौजूदा वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस की मां भारतीय-मूल की थीं, जो कि 19 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं। इससे पहले गुरुवार को कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन को औपचारिक तौर पर स्वीकार कर लिया। वे अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती देंगी।

19 की उम्र में मां ने अकेले सात समंदर पार किए: कमला  

  • पार्टी के सम्मेलन में कमला हैरिस ने कहा- उनकी मां ने 19 साल की उम्र में अकेले सात समंदर पार भारत से कैलिफ़ोर्निया का सफर किया। वह वैज्ञानिक बनकर स्तन कैंसर का इलाज करने का अडिग सपना लेकर यहां आई थीं। मैं हर दिन उन्हें याद करती हूं, खासकर अब मुझे पता है कि वह हमें ऊपर से देख रही हैं और मुस्कुरा रही हैं।
  • कमला ने बताया कि उनकी मां को पढ़ाई खत्म करने के बाद पारंपरिक अरेंज्ड मैरेज के लिए घर लौटना था, लेकिन किस्मत से उनकी जिंदगी बदल गई। उनकी मुलाकात जमैका के स्टूडेंट डोनाल्ड हैरिस से हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी हुई, जिससे उनकी बहन माया और कमला का जन्म हुआ।

मां आज जिंदा होतीं, तो अपनी बेटी पर गर्व करतीं: माया 
माया हैरिस ने बताया कि मां ने अमेरिका में बेहतर जीवन के लिए कदम बढ़ाया और अपनी बेटियों को "अपनी कहानियों के लेखक" बनने के लिए प्रेरित किया। मम्मी की यात्रा और जो अवसर वह कमला और मेरे लिए चाहती थीं- यह एक विशेष अमेरिकी कहानी है।'' माया ने आगे कहा कि अगर उनकी मां आज जीवित होतीं, तो वह अपनी बेटी पर गर्व करतीं और फिर बिना किसी रुकावट के कहतीं, बस काफी है। तुम्हारे पास काम करने के लिए है।"

2009 में हो गया था कमला हैरिस की मां का निधन
बता दें कि डॉ. श्यामला गोपालन हैरिस एक बायोमेडिकल वैज्ञानिक थीं, जिनका 2009 में निधन हो गया। इससे एक साल पहले कमला हैरिस को कैलिफ़ोर्निया की अटॉर्नी जनरल चुना गया था। उनकी बेटी कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली भारतीय-अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल किया है।

यूएस की पहली महिला राष्ट्रपति बनने का मौका
इससे पहले कमला हैरिस ने गुरुवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के 2024 के राष्ट्रपति पद के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया। वे अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती देंगी। सुश्री हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बिडेन के पिछले महीने व्हाइट हाउस की रेस छोड़ने के बाद उन्हें डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में चुना गया है। अगर वह डोनाल्ड ट्रम्प को पछाड़ने में सफल रहीं तो कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।

5379487