Logo
Lebanon pager explosion: लेबनान में पेजर सीरियल ब्लास्ट के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने बुधवार 18 सितंबर को सुरक्षा ब्रीफिंग के लिए मुलाकात की।

Lebanon pager explosion : लेबनान में कल (17 सितंबर) को हुए पेजर सीरियल ब्लास्ट के बाद से डर का माहौल है। इस हमले में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके मारे गए हैं। वहीं 4 हजार लोगों के घायल होने की खबर हैं। लेबनान ने सीरियल ब्लास्ट के पीछे इजरायल का हाथ बताया है। वहीं हिज्बुल्लाह ने इसका बदला लेने की चेतावनी जारी कर दी है। इस धमकी को देखते हुए इजरायल भी अलर्ट हो गया है। इजरायल ने लेबनान से सटे बॉर्डर पर 20 हजार सैनिकों को तैनात कर दिया है। 
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने सुरक्षा को लेकर एक मीटिंग की है। इसक साथ ही इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल हर्ज़ी हलेवी ने वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ बैठक की है। उन्होंने जल्द से जल्द आक्रमण और रक्षा की तैयारियों का जायजा लिया है। वहीं देश के नागरिकों को सतर्क और सजग रहने के लिए कहा है। इजरायल ने यह फैसला हिज़्बुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लिया है। इजरायल पैराट्रूपर्स और कमांडो को उत्तरी कमान के तहत 36वें डिवीजन में शामिल करने जा रहा है।

करीब 20 हजार सैनिकों वाले 98वें डिवीजन को अगस्त के अंत में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस से वापस बुला लिया था। पेजर धमाके में ताजा आंकड़ों में पता चला है कि और 12 लोग मारे गए हैं। इनमें 10 हिज्बुल्लाह के लडाके शामिल हैं। वहीं करीब 4000 से ज्यादा लोग जख्मी हुआ है। मुख्य टारगेट बेरूत रहा है। 

लेबनान में अब कैसे हैं हालात 
17 सितंबर को हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद से दोनों देशों में हाहाकार मचा है। लेबनान में लोग डर के साए में हैं। सरकार ने लोगों से पेजर्स को तुरंत फेंकने को कहा है। हमले के अगले दिन यानी आज बुधवार को लेबनान की सड़कें खाली नजर आईं। अखबार-मैगजीन के पन्ने हमले की तस्वीरों से पटे हुए हैं। वहीं अस्पतालों के बाहर घायलों की भरमार है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और हर संदिग्ध दिखने वाले शख्स से पूछताछ हो रही है। इसके साथ ही लेबनान में स्कूल-कॉलेज व दफ्तरों के बाहर ताले लटके हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Hezbollah Pagers Blast: कैसे काम करते हैं पेजर्स, हिज्बुल्लाह क्यों करता है इस आउटडेटेड डिवाइस का इस्तेमाल

5379487