OpenAI Ex Engineer Death: ChatGPT की मूल कंपनी OpenAI के पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को के अपने फ्लैट में मृत पाए गए। सुचिर ने OpenAI कंपनी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए थे। सुचिर लंबे समय से अपने घर से बाहर नहीं निकले थे। सुचिर के दोस्तों और सहकर्मियों ने जब उन्होंने फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद पाया तो पुलिस को इसकी सूचना दी। 26 नवंबर को हुई इस घटना की जानकारी 14 दिसंबर को सामने आई।

फ्लैट के अंदर मिली लाश
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फ्लैट में प्रवेश किया। अंदर सुचिर बालाजी का शव मिला। शुरुआती जांच में किसी हिंसा के सबूत नहीं मिले। सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने इसे संभावित आत्महत्या बताया है। पुलिस और मेडिकल टीम ने घटनास्थल की जांच के बाद बताया कि यह घटना संदिग्ध नहीं लगती। हालांकि, सुचिर बालाजी की मौत के बाद एक बार फिर सुचिर की मौत के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े मुद्दों पर एक बार फिर बहस छिड़ गई है। 

ChatGPT को लेकर लगाए  थे गंभीर आरोप
सुचिर ने अगस्त में OpenAI से इस्तीफा दिया था। इंजीनियर ने नौकरी छोड़ते वक्त आरोप लगाया था कि कंपनी ने ChatGPT को ट्रेन करने के लिए कॉपीराइट मैटेरियल का गैर कानूनी ढंग से इस्तेमाल किया। सुचिर ने यह भी कहा कि यह टेक्नोलॉजी इंटरनेट इकोसिस्टम और डेटा प्राइवेसी के लिए नुकसानदेह है।कई लेखकों और पत्रकारों के OpenAI के खिलाफ दायर मुकदमों में सुचिर के बयानों का जिक्र किया था। साथ ही सुचिर ने पब्लिकली ओपन एआई  कंपनी पर नैतिक का पालन नहीं करने और कानून को नहीं मानने के गंभीर आरोप लगाए थे। 

एलन मस्क समेत कई हस्तियों की प्रतिक्रियाएं  
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने उनकी मौत पर "Hmmm" लिखकर प्रतिक्रिया दी। सुचिर की मौत के बाद इंटरनेट पर कई चर्चाएं शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर उनकी मौत को OpenAI पर लगाए गए आरोपों से जोड़कर देखा जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुचिर ने कहा था कि ओपनएआई ने बिना सहमति के डेटा का इस्तेमाल किया। सुचिर के इस खुलासे के बाद कई टेक कंपनियों और ऑथर्स ने खुलकर OpenAI की आलोचना की थी। 

क्या AI तकनीक के भविष्य पर गहराएंगे सवाल?  
सुचिर बालाजी की मौत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नैतिकता पर गंभीर बहस छेड़ दी है। उनकी मौत से जुड़े कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन उनके आरोप और कंपनी की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। OpenAI और ChatGPT जैसी तकनीकें दुनियाभर में चर्चित हैं, लेकिन डेटा प्राइवेसी और नैतिकता पर आलोचना का सामना कर रही हैं। सुचिर बालाजी की मौत से यह चर्चा और गहराने के आसार हैं।