PM Modi crosses Pakistani Airspace: हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुस गया। इस बात को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा तेज है। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान जियो न्यूज ने पाकिस्तान सिविल एविएशन डिपार्टमेंट (PCAA) के सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का विमान पोलैंड से नई दिल्ली लौटते समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ था।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीएम मोदी के प्लेन ने चितराल से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर से होते हुए अमृतसर की ओर बढ़ गया।पीएम मोदी के प्लेन के पाकिस्तानी एयरस्पेस से ( PM Modi Plane in Pakistani airspace) से गुजरने की इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों की चर्चा को हवा दे दी है।

पीएम मोदी का प्लेन कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। प्रधानमंत्री इसमें अपना काम भी निपटा सकते हैं।

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में 46 मिनट तक रहा पीएम मोदी का प्लेन
PM मोदी का विमान सुबह 10:15 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ। विमान ने कुल मिलाकर 46 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी। सुबह  करीब 11:01 बजे पीएम मोदी का प्लेन एयर इंडिया वन (Air India One ) पाकिस्तान के एयरस्पेस से बाहर निकल आया। प्रधानमंत्री मोदी का विमान इस्लामाबाद और लाहौर के एयर कंट्रोल रीजन से होकर भारत के अमृतसर के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। इस घटना ने पाकिस्तानी मीडिया में हलचल मचा दी है। पाकिस्तानी मीडिया इसको लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

पीएम मोदी के प्लेन का इंटीरियर बेहद आलीशान है।

पीएम मोदी के संदेश न देने पर भी उठे सवाल
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि PM मोदी ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरते समय शुभकामना संदेश देने की परंपरा का पालन नहीं किया। इसकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की चर्चा फिर से शुरू हो गई है। डॉन ने एक एविएशन इंडस्ट्री के सूत्र के हवाले से कहा कि शुभकामना संदेश देना एक परंपरा है। यह कोई मजबूरी नहीं। भारत के हर पीएम इसका पालन करते हैं। इसके बावजूद इस घटना से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में खटास की संभावना को बल मिला है।

पीएम मोदी का प्लेन बाहर से देखने पर कुछ इस तरह का नजर आता है।

युद्ध के बीच पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा
बता दें कि PM मोदी ने शनिवार को पोलैंड की राजधानी वारसॉ का दौरा किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिलने भी पहुंचे। जंग के हालात को देखते हुए पीएम मोदी एयर रूट से न जाकर ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। कीव में सात घंटे की बैठक के बाद, PM मोदी ने पोलैंड लौटकर विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान पीएम मोदी के प्लेन के  पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने की बात कही जा रही है। 

कीव दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
अपने कीव दौरे के दौरान PM मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति के पक्ष में है। भारत यूक्रेन में शांति बहाल करने में हर संभव मदद करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की भूमिका मजबूत हुई है। लेकिन अब पीएम मोदी के प्लेन के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसने की बात सामने आने के बाद नई राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। 

PM Modi को फाइटर जेट उड़ाने का भी अनुभव है।

भारतीय मीडिया में भी हो रही है इस बात की चर्चा। 
PM मोदी के विमान के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने की घटना ने पाकिस्तान और भारत दोनों में मीडिया में चर्चा को जन्म दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में जहां इस घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं भारत में भी यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। यह घटना दो देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की एक और मिसाल के रूप में देखी जा रही है।

PM मोदी के विशेष विमान की 13 खासियतें

  1. यह विमान बोइंग 777-300 ईआर मॉडल का है, जिसे करीब तीन साल पहले भारत को बोइंग कंपनी ने दिया था इस विमान को अमेरिका के टेक्सास के शहर डलास में तैयार किया गया है।
  2. विमान के बाहरी हिस्से पर तीन रंगों - सफेद, हल्का नीला और नारंगी का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें से दो रंग अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन से मिलते-जुलते हैं। एकबार में यह विमान 6,800 मील की दूरी तय कर सकता है।
  3. यह विमान अधिकतम 45,100 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इस विमान में सारी कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ मिड कंपनी के में रह सकते हैं
  4. मिसाइल डिफेंस सिस्टम: इस विमान में एक उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली है, जो इसे मिसाइल हमलों से सुरक्षित रखती है। यह प्रणाली अमेरिका से खरीदी गई है और इसकी लागत लगभग 1,389 करोड़ रुपए है।
  5. सुरक्षित संचार प्रणाली: विमान में सुरक्षित सैटेलाइट संचार प्रणाली है, जिससे प्रधानमंत्री किसी भी स्थिति में कहीं भी बात  कर सकते हैं।
  6. चाफ और फ्लेयर्स सिस्टम: यह प्रणाली विमान को दुश्मन के रडार से छिपाने में मदद करती है, जिससे यह संभावित हमलों से बच सकता है।
  7. बुलेटप्रूफ इंटीरियर्स: विमान के अंदर सभी सामग्री बुलेटप्रूफ हैं, जिससे किसी भी प्रकार के हमले से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
  8. आपातकालीन ईंधन भरने की क्षमता: विमान हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता रखता है, जिससे लंबी उड़ानों के दौरान इसकी रेंज बढ़ जाती है।
  9. विशेष सुरक्षा दल: पीएम मोदी के विमान की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के जवान तैनात रहते हैं, जो 24 घंटे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
  10. डमी कारें: पीएम के काफिले में उनकी कार के समान दो डमी कारें भी होती हैं, जो हमलावरों को भ्रमित करने के लिए उपयोग की जाती हैं।
  11. एनएसजी कमांडो: विमान में यात्रा करने वाले पीएम के साथ एनएसजी के कमांडो होते हैं, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
  12. सुरक्षा के लिए एंटीना: विमान पर कई एंटीना लगे होते हैं, जो आस-पास के क्षेत्र में विस्फोटकों का पता लगाने में मदद करते हैं।
  13. विशेष चिकित्सा सुविधा: विमान में एक छोटा चिकित्सा केंद्र भी है, जो किसी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान कर सकता है।