Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध अब खतरनाक होता जा रहा है दोनों देशों के बीच जारी लड़ाई को लेकर दुनिया में चिंता बढ़ रही है। इस बार रूस ने यूक्रेन पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। यह मिसाइल काफी खतरनाक मानी जा रही है। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने उस पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। 

दरअसल इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हजारों मील की दूरी तय कर लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखने वाली मिसाइल है। यूक्रेन ने रूस पर अस्त्रखान क्षेत्र से लॉन्च की गई एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, ताम्बोव क्षेत्र में मिग-31K फाइटर जेट से दागने का भी दावा किया है। 

 

मिसाइल में कोई परमाणु हथियार नहीं था
वायु सेना के अधिकारी ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि रूस ने गुरुवार को यूक्रेन में जो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की, उसमें परमाणु चार्ज नहीं था।  अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल हथियार में कोई परमाणु हथियार लगाया गया था। 

यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine Peace: जल्द मॉस्को जाएंगे एनएसए अजित डोभाल, प्रधानमंत्री मोदी रूस-यूक्रेन शांति प्रयासों में जुटे

वहीं रूसी सेना का दावा है कि उसने ब्रिटेन में निर्मित दो स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराया है, लेकिन सेना ने यह जानकारी नहीं दी कि मिसाइलें किस इलाके और किस वक्त दागी गई थीं। वहीं यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि विमान-रोधी मिसाइल बलों की इकाइयों ने 6 Kh-101 मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। हालांकि, अभी किसी भी नागरिक के घायल होने की जानकारी नहीं है।

अमेरिका ने मामले में क्या कहा?
अमेरिका ने कहा कि वह रूसी हमलों के खिलाफ यूक्रेन के लोगों की सहायता के लिए गैर-कार्मिक विरोधी बारूदी सुरंगें प्रदान करने का काम करेगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने का कहना है कि कार्मिक-विरोधी बारूदी सुरंगें उपलब्ध कराने का निर्णय पूर्वी यूक्रेन में रूस की सैन्य प्रगति को रोकने के लिए लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन ने 144 ड्रोन से रूस पर हमला बोला; एक महिला की मौत, 3 प्रमुख हवाईअड्डे बंद