Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पिछले 9 माह से फंसे अमेरिकी अंतरिक्षयात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी जल्द संभव है। रविवार (16 मार्च) को पृथ्वी से पहुंचे प्रतिस्थापन दल को देखते ही वह झूम उठे। बुच विल्मोर और सुनीता ने नए साथियों को गले लगाकर स्वागत किया। 

बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स जून से ISS पर फंसे हैं। वे बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान का परीक्षण कर रहे थे, तभी तकनीकी समस्या आईं, जिससे वह पृथ्वी पर वापसी में असमर्थ महसूस करने लगे। रविवार को दूसरे अंतरिक्ष यात्रियों से मिलकर सुनीता विलियम ने ‘मिशन कंट्रोल’ कहा, यह अद्भुत दिन है। हमारे दोस्तों के साथ बहुत अच्छा लगा।  

अगले सप्ताह तक लैडिंग 
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे 4 सदस्यीय दल में अमेरिका, जापान और रूस के अंतरिक्ष वैज्ञानिक शामिल हैं। जो अगले कुछ दिन विलियम्स और विल्मोर से स्पेस स्टेशन की जानकारी लेंगे। मौसम सही रहा तो विल्मोर और विलियम्स अगले सप्ताह फ्लोरिडा तट पर जलक्षेत्र में उतारे जाएंगे। 

बुच-सुनीता 5 जून को गए थे
बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से 5 जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। वह दोनों एक सप्ताह के लिए स्पेस सेंटर गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण अंतरिक्ष स्टेशन में फंस गए। नौ माह से वह वापसी का इंतजार कर रहे थे। 

प्रतिस्थापन दल में यह अंतरिक्ष यात्री 
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रतिस्थापन के लिए पिछले रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों में नासा के सैन्य पायलट ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी ISS गए हैं। यह दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। विल्मोर और विलियम्स के वहां से रवाना होने के बाद अगले छह माह चारों लोग अंतरिक्ष स्टेशन में रहेंगे।