PM Modi, Lex Fridman Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की। मोदी ने ट्रंप को एक साहसी नेता बताते हुए कहा कि वह अपने दूसरे कार्यकाल के लिए "पहले से कहीं अधिक तैयार" हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच "पारस्परिक विश्वास का बंधन" है, जो राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखने की उनकी साझा विचारधारा पर आधारित है। पीए मोदी ने कहा, ''ट्रंप अमेरिका फर्स्ट और मैं भारत फर्स्ट कहता हूं।''
'ट्रंप के पास इस बार स्पष्ट रोडमैप है'
ट्रंप की तैयारियों की प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, "उनके पास एक स्पष्ट रोडमैप है, जिसमें हर कदम उनके लक्ष्यों की ओर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।" प्रधानमंत्री ने ट्रंप की टीम की भी तारीफ की और कहा कि यह टीम "मजबूत और सक्षम" है और "उनके विजन को लागू करने में पूरी तरह सक्षम है।"
मोदी ने यह भी बताया कि हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान उनकी मुलाकात उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गेबार्ड, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क जैसे प्रमुख लोगों से हुई।
हाउडी मोदी इवेंट पर क्या बोले पीएम मोदी?
2019 के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को याद करते हुए मोदी ने ट्रंप के व्यक्तिगत सौहार्द और विनम्रता की सराहना की। उन्होंने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शकों के बीच बैठे थे, जबकि मैं मंच से भाषण दे रहा था रहा था।" मोदी ने एक यादगार पल को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने ट्रंप को स्टेडियम में भीड़ का अभिवादन करने के लिए अपने साथ चलने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, "उनकी पूरी सुरक्षा टीम हैरान थी, लेकिन ट्रंप ने मुझ पर विश्वास किया और भीड़ में चल दिए। यह पल न केवल उनके साहस को दर्शाता है, बल्कि हमारे पारस्परिक विश्वास को भी दिखाता है।"
#WATCH | On US President Donald Trump, PM Narendra Modi said in a podcast with Lex Fridman, "An event 'Howdy Modi' was organised on Houston... The stadium was full of supporters from the Indian community. We both delivered speeches, and he listened to me speak. I was on the… pic.twitter.com/8KH816rm3n
— ANI (@ANI) March 16, 2025
🚨 Prime Minister Modi on Donald Trump:
— DogeDesigner (@cb_doge) March 16, 2025
Donald Trump has courage. We have a strong bond. During his recent assassination attempt, even after being shot, he remained unwaveringly dedicated to America. His life was for his nation. His reflection showed his America first spirit. pic.twitter.com/Gg7PLKL7nH
'गोली लगने के बाद भी ट्रंप नहीं डरे'
पोडकास्ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उस समय को भी याद किया जब इलेक्शन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने की इरादे से गोली चलाई गई थी। उन्होंने कहा, "गोली लगने के बाद भी वह अमेरिका के प्रति अटूट समर्पण दिखाते रहे। यह उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' की भावना है, और मैं भी 'भारत फर्स्ट' के लिए खड़ा हूं।"