Philadelphia Plane Crash: अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में शनिवार(1 फरवरी) को एक प्लेन क्रैश हो गया। एक छोटा मेडिकल जेट उड़ान भरने के महज 30 सेकेंड बाद ही रिहायशी इलाके में गिर गया। इस विमान में छह लोग सवार थे, जिनमें दो डॉक्टर, दो पायलट, एक मरीज और एक परिवार का सदस्य शामिल थे। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। कई इमारतों में आग लग गई और दमकल विभाग को मौके पर बुलाया गया।

कैसे हुआ हादसा?
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, लियरजेट 55 नामक यह विमान शाम 6:30 बजे (स्थानीय समय) नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ा था। उड़ान के सिर्फ 30 सेकेंड बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान कुल 6.4 किलोमीटर (4 मील) दूर जाकर एक घनी आबादी वाले इलाके में गिरा। इस हादसे से इलाके के कई घर और दुकानें प्रभावित हुईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक जोरदार धमाके के साथ विमान जमीन से टकराया और चारों ओर आग की लपटें फैल गईं।

शॉपिंग मॉल के पास हुआ क्रैश
यह हादसा फिलाडेल्फिया के रूजवेल्ट मॉल के पास हुआ, जो एक व्यस्त और घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यह एक तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर है, जिसके आसपास कई घर और व्यावसायिक इमारतें स्थित हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बहुत तेजी से नीचे आया और टकराने के बाद एक बड़े धमाके के साथ आग लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लगा कोई बड़ा विस्फोट हुआ हो।

FAA और NTSB कर रहे हैं जांच
इस हादसे की जांच फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) मिलकर कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और उससे विमान के क्रैश होने के कारणों की जांच की जाएगी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, सटीक कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल पाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जब गिरा, तब उन्होंने एक बहुत तेज धमाका सुना। स्थानीय निवासी मार्क विलियम्स ने बताया, "मैं अपने घर में था, अचानक एक तेज आवाज आई और घर कांपने लगा। लगा कि कोई बड़ा विस्फोट हुआ है। जब बाहर निकला तो देखा कि चारों ओर धुआं ही धुआं था।" सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कई घरों और कारों में आग लगी हुई थी और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे थे।

कुछ दिन पहले भी क्रैश हुए था एक प्लेन
इस हादसे से पहले भी अमेरिका में एक और बड़ा विमान हादसा हुआ था। दो दिन पहले वॉशिंगटन डीसी के पास एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर टकरा गए थे। उस हादसे में 67 लोगों की जान चली गई थी। यह अमेरिका में पिछले दो दशकों का सबसे भयानक विमान हादसा था।