Logo
Zelenskyy-Trump talks: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद बुधवार (19 मार्च) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की। ट्रंप ने दोनों से युद्धविराम को लेकर चर्चा की।

Zelenskyy-Trump talks: यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष को शांत करने की दिशा में एक नई पहल हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार (19 मार्च) सुबह करीब एक घंटे तक फोन पर बातचीत की। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप ने इससे एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी।

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच क्या हुई बात?
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी बातचीत का मकसद रूस और यूक्रेन की जरूरतों और मांगों को ध्यान में रखते हुए युद्धविराम की राह तलाशना था। उन्होंने कहा, 'हम सही रास्ते पर हैं,' और यह भी बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज को इस बातचीत के बारे में जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करने के लिए कहा है।

undefined
Trump called his talk with Zelenskyy very good

पुतिन सीजफायरल पर सहमत
ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत में रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन को विदेशी सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देना बंद करना संघर्ष को बढ़ने से रोकने की मुख्य शर्त होनी चाहिए। ट्रंप ने इसके जवाब में एक प्रस्ताव रखा, जिसमें रूस और यूक्रेन दोनों को 30 दिनों के लिए ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर हमले से बचने के लिए कहा गया। पुतिन ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और तुरंत रूसी सैन्य बलों को इस संबंध में आदेश जारी किए।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हमने ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है, और इस समझ के साथ कि हम जल्द ही पूर्ण युद्धविराम और अंततः रूस-यूक्रेन के बीच इस भयानक युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करेंगे।"

यूक्रेनी सैनिकों के लिए पुतिन का आश्वासन
पुतिन ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण करते हैं, तो उनके साथ रूसी कानून और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार न्यायपूर्ण व्यवहार किया जाएगा। यह बयान ट्रंप के अनुरोध के बाद आया है, जिन्होंने पुतिन से यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शने की अपील की थी।

5379487