Who is Ilhan Omar : अमेरिकी दौरे पर राहुल गांधी के साथ वॉशिंगटन डीसी में मंच पर दिखीं इल्हान उमर की तस्वीर वायरल होने पर भारतीय राजनीति में तूफान आ गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा, "राहुल गांधी देश को विभाजित करने की साजिश रचने वाली ताकतों के साथ खड़े हैं।" जबकि भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ने उमर को भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की उनसे मुलाकात ने भारतीयों के विश्वास को ठेस पहुंचाई है।

उमर उन 10 अमेरिकी सांसदों के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने मंगलवार को अमेरिका में राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी के साथ दिखने वाली उमर इल्हान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, आखिर वौ कौन हैं? आज हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं। 
 
कौन हैं इल्हान उमर?
इल्हान उमर अमेरिकी सांसद हैं, उनकी छवि एक इजराइली आलोचक और कमला हैरिस समर्थक के रूप में है। इससे भी बड़ी बात यह है कि वो कश्मीर पर भारत-विरोधी राय रखती हैं। इसके चलते उनकी छवि विवादास्पद अमेरिकी सांसद के रूप में बन गई है। इन्हीं इल्हान उमर ने वाशिंगटन में राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया, जिसको लेकर विवाद हो रहा है। 

इल्हान उमर ने पिछले महीने ही मिनेसोटा के एक निर्वाचन क्षेत्र से प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है और वह कमला हैरिस की कट्टर समर्थक हैं। कांग्रेस के लिए चुने गए पहले अफ्रीकी शरणार्थी, उमर ने 2022 में डेमोक्रेट कांग्रेसवुमन के रूप में अपने पहले कार्यकाल में, एक भारत विरोधी प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें कहा गया था कि भारत धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने का दोषी है। यह उनके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जाने के तुरंत बाद था, एक ऐसी यात्रा जिसकी भारत ने निंदा की थी।

यह भी पढ़ें : US Presidential Debate: ट्रम्प बोले- मार्क्सवादी हैं कमला हैरिस, कमला ने अबॉर्शन पॉलिसी, चीन ट्रेड और इकोनॉमी के मुद्दे पर घेरा

उमर इजरायल की कट्टर आलोचक हैं और इज़रायल को हथियारों की आपूर्ति के लिए अपनी ही सरकार को निशाने पर लेती रहती हैं। पिछले महीने शिकागो में फिलिस्तीन के पक्ष में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) में धरने में भाग लेते हुए उन्होंने कहा, "यदि आप वास्तव में युद्धविराम चाहते हैं, तो आप हथियार भेजना बंद कर दें जो युद्ध विराम का आसान तरीका है।" 

डोनाल्ड ट्रंप के प्रति दिखाई घृणा
अमेरिका में चुनाव से पहले उमर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और मौजूदा उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रति घृणा भी जाहिर की थी। उन्होंने और कमला हैरिस के बीच राष्ट्रपति पद की बहस के बाद ट्रम्प के संदर्भ में, एक्स पर पोस्ट किया, "वह दुखी और दयनीय लग रहे हैं।" उमर ने पिछले महीने कहा था कि ट्रंप ने कसम खाई थी कि अगर वह दोबारा चुने गए तो पहले ही दिन से तानाशाह होंगे। उन्हें हर हाल में हराना होगा। उन्होंने ट्रंप पर ''खतरनाक मुस्लिम विरोधी झूठ'' बोलने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें : Presidential Debate की 10 बड़ी बातें: डोनाल्ड ट्रम्प का दावा- मैं जीता तो रुकवा दूंगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जानें कमला हैरिस ने क्या कहा