Susan Wojcicki Dies: यूट्यूब की पूर्व CEO सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) का शनिवार को निधन हो गया। सुसान ने दो साल तक कैंसर से जूझने के बाद अंतिम सांस ली। एल्फाबेट (Alphabet) और गूगल (Google) के CEO  सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने इस दुखद खबर की जानकारी दी। वोज्स्की ने यू ट्यूब के डेवलपमेंट में एक अहम भूमिका निभाई। वाेज्सकी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यू ट्यूब को दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म में से एक बनाया।

गूगल के इतिहास में वोज्स्की की अहम भूमिका
सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) गूगल के शुरुआती कर्मचारियों में से एक थीं। उन्होंने कंपनी के लिए अहम परियोजनाओं में नेतृत्व किया। उन्होंने एडसेंस (AdSense) की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने गूगल की विज्ञापन रणनीति को बहुत आगे बढ़ाया। सुंदर पिचई ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "वह एक अविश्वसनीय व्यक्ति, नेता और दोस्त थीं, जिन्होंने दुनिया पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला।" 

YouTube की पूर्व CEO की अंतिम विदाई
सुसान वोज्स्की (Susan Wojcicki) के निधन के बाद, सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "मुझे उनकी बहुत याद आएगी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। बता दें कि वोज्स्की ने 25 साल तक गूगल के साथ काम किया। फरवरी 2023 में वोज्स्की ने यू ट्यबू के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद भारतीय-अमेरिकी नील मोहन (Neal Mohan) को यूट्यूब का नया सीईओ नियुक्त किया गया। 

महिलाओं के अधिकारों के लिए भी काम किया
सुसान वोज्स्की सिर्फ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए ही नहीं जानी जाती थीं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों और उनकी स्थिति को सुधारने के लिए भी वह प्रेरणादायक थीं। उनके कार्यकाल के दौरान यूट्यूब ने लाखों कंटेंट क्रिएटर्स और अरबों दर्शकों को प्रभावित किया। वोज्स्की का योगदान सिर्फ प्रोडक्ट डेवलपमेंट में ही नहीं था, बल्कि उन्होंने टेक्नोलॉजी में महिलाओं के लिए भी एक नया रास्ता खोला।