Logo
Neem Karoli Baba Ke Chamatkar: बाबा नीम करोली के बारे में बताया जाता है कि, उन्हें कई तरह की सिद्धियां प्राप्त थी। अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे चमत्कार दिखाए, जिन्हें देख लोग दंग रह गए थे। इस लेख में ऐसे ही दो चमत्कारों के बारे में हम बात करेंगे।

Neem Karoli Baba Chamatkar: नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है, जिसे कैंची धाम के नाम से जाना जाता है। आज कैंची धाम में प्रतिवर्ष हजारों अनुयायी बाबा के दर्शन का लाभ लेने पहुंचते है। बाबा नीम करोली के बारे में बताया जाता है कि, उन्हें कई तरह की सिद्धियां प्राप्त थी। अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई ऐसे चमत्कार दिखाए, जिन्हें देख लोग दंग रह गए थे। इस लेख में ऐसे ही दो चमत्कारों के बारे में हम बात करेंगे। 

खारे पानी को बना दिया मीठा

नीम करोली बाबा के चमत्कारों में शामिल है, खारे पानी के कुंए के जल को मीठे यानी पीने योग्य जल में परिवर्तित करना। बात उस समय की बताई जाती है, जब नीम करोली बाबा अपने जन्म स्थल फर्रुखाबाद गए थे। वहां एक कुंआ हुआ करता था, जिसमें खारा पानी भरा था और उसे कोई पी भी नहीं सकता था। उस पानी की वजह से गांव वालों को परेशानियां होती थी। अपनी इस परेशानी को लेकर ग्रामीण बाबा नीम करोली के पास पहुंचे। ऐसे में नीम करोली बाबा ने जो भी किया, वह तो उल्लेखित नहीं है लेकिन उस खारे पानी के जल को पीने योग पानी में बदल दिया। यह चमत्कार देख सभी खुश थे और साथ में दंग भी। 

जब मंदिर निर्माण के लिए रोक दी बारिश

नीम करोली बाबा के बारे में बताया जाता है कि, एक बार हनुमानगढ़ी के मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान तेज बारिश ने निर्माण कार्य को प्रभावित कर दिया। इस कार्य में लगे मजदूरों ने जब बाबा करोली के सामने इस परेशानी को रखा तो बाबा ने अपने चमत्कार से उस बारिश को रोक दिया। और यह बारिश तब तक रुकी रही, जब तक कि मंदिर निर्माण कार्य पूरा नहीं हो गया। बाबा का यह चमत्कार आज भी जानने वाले लोग हैरान रह जाते है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487