Logo
Budh Shani Yuti 2025 Horoscope in Hindi: ज्योतिष गणना के अनुसार, 3 अप्रैल 2025, गुरुवार को बुध ग्रह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यहां पर देवगुरु बृहस्पति पहले से ही मौजूद है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति होगी। इसी दौरान बुध नक्षत्र परिवर्तन होगा और शनिदेव का उदय होगा। इन सभी से राशिचक्र की 3 चुनिंदा राशियों का भाग्य उदय होने वाला है। चलिए जान लेते है -

Budh Shani Yuti 2025 Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि के बाद राशि परिवर्तन करता है। वहीं, यदि दो या दो से अधिक ग्रह एक साथ एक ही राशि में प्रवेश करते है, तो वे आपस में युति करते है, जिससे विभिन्न तरह के संयोग और राजयोग निर्मित होते है। इसी कड़ी में अब अप्रैल माह 2025 में भी ग्रहों का महागोचर होने जा रहा है। ज्योतिष गणना के अनुसार, 3 अप्रैल 2025, गुरुवार को बुध ग्रह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यहां पर देवगुरु बृहस्पति पहले से ही मौजूद है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति होगी। इसी दौरान बुध नक्षत्र परिवर्तन होगा और शनिदेव का उदय होगा। 

इसी दौरान सूर्यदेव और और मंगल ग्रह का गोचर भी होगा। वहीं, दूसरी तरफ मीन राशि में छाया ग्रह राहु व शनि की भी युति बन रही है। इन सभी संयोगों और युतियों के एक साथ होने से राशिचक्र की 3 चुनिंदा राशियों का भाग्य उदय होने वाला है। चलिए जान लेते है उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में- 

तुला राशिफल (Tula Horoscope)

ग्रहों के राजकुमार बुध और कर्मफलदाता शनिदेव की युति से तुला जातक लाभान्वित होंगे। इन जातकों की आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं, नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे जातकों की खोज पूरी होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थी सफल परिणाम हासिल करेंगे। 

वृषभ राशिफल (Vrashabh Horoscope)

बुध और शनि की युति से वृषभ राशि के जातक सकारात्मक लाभ प्राप्त करेंगे। इन जातकों को कारोबार में अकस्मात आमदनी में इजाफा देखने को मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार के लिहाज से छोटी-बड़ी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। शनि देव और राहु की युति के प्रभाव से इन जातकों की आमदनी बढ़ेगी और खर्च भी नियंत्रित होंगे। साथ ही आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक जीवन में हल्की-फुल्की खटपट बनी रह सकती है। 

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal)

मिथुन राशि के जातक शुभ योगों के प्रभाव से जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। इन जातकों को शनिदेव की कृपा से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। निजी जीवन में चल रहा तनाव दूर होगा और खुशियों की वापसी होगी। रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं की खोज पूरी होने की प्रबल संभावना नजर आ रही है। नौकरी कर रहे जातक इंक्रीमेंट का लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों के यह समय औसत परिणाम दिलाने वाला रहेगा। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487