Logo
Raksha Bandhan Ke Upay: रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024 सोमवार को मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्‍यार के प्रतीक रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन को जीवनभर रक्षा का वचन देता है।

Raksha Bandhan Ke Upay: रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024 सोमवार को मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्‍यार के प्रतीक रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन को जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है। इस बार का रक्षाबंधन इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इसी दिन सावन महीने का आखिरी सोमवार भी है। रक्षाबंधन के दिन विशेष उपायों को करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। 

धनवान बनने के लिए रक्षाबंधन के उपाय
(Ameeri Ke Liye Raksha bandhan Ke Upay)

  • - रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले बहनों को मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान गणपति बप्‍पा को पीले रंग का रक्षासूत्र बांधना चाहिए। इसके पश्चात शुभ मुहूर्त में अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे। इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। 
  • - रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन मिलकर गरीबों को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान करें। मां लक्ष्मी भी गरीब और जरूरतमंदों को दान-धर्म करने वाले लोगों से प्रसन्न होती है। विशेषकर रक्षाबंधन जैसे बड़े पर्व पर किसी गरीब के जीवन में खुशियां लाने वाले भाई-बहन का रिश्ता मजबूत होता है। 
  • - रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधते समय 3 गांठ लगाएं। इसी के साथ दोनों एक-दूसरे को अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद प्रदान करें। साथ ही जीवन में स्वस्थ रहने और सुखी रहने की कामना करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा उन भाई-बहनों पर बनी रहती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

jindal steel jindal logo
5379487