Rajasthan Weather: राजस्थान में सोमवार (10 फरवरी) को मौसम कैसा रहने वाला है? इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। रविवार (9 फरवरी) को लगभग पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। यहां जानें 10 फरवरी के मौसम की भविष्यवाणी।

मौसम विभाग के अनुसार 9 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में मौसम शुष्क रहा। पूरे प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा कोई चेतावनी नहीं जारी की गई थी। कल यानी सोमवार (10 फरवरी) को भी राजधानी जयपुर समेत लगभग पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पुजारियों को 7500 रुपए मिलेंगे: मंदिरों पर 101 करोड़ रुपए खर्च होंगे, मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ फैसला

Rajasthan Weather: एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के दैनिक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश का मौसम अगले सप्ताह तक शुष्क रहने वाला है। इस दौरान कुछ जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर जिला समेत कई इलाकों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना रह सकता है।

Rajasthan Weather: पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे के अगर मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में बाड़मेर शहर सबसे अधिक गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दौसा में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 39 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।