Rahu Gochar Kab Karega: पापी और मायावी ग्रह राहु जातकों को बीमारी, जुआ, कठोर वाणी और चोरी जैसे कृत्यों में धकेलता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जब भी राहु राशि परिवर्तन करता है तो उसकी वजह से संपूर्ण राशिचक्र में उथल-पुथल की स्थिति बन जाती है। अमूमन राहु एक राशि में डेढ़ वर्ष का समय व्यतीत करता है। नए साल 2025 में अब राहु 18 मई शाम 4.30 बजे कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएगा, इससे चुनिंदा 3 राशियां लाभ अर्जित करेंगी।
मिथुन राशिफल -राहु गोचर मई 2025
(Mithun Rashifal Rahu Gochar 2025)
मई 2025 में होने वाला राहु गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहने वाला है। यह गोचर मिथुन जातकों को रोजगार की व्यवस्था करवाने वाला है। साथ ही आर्थिक स्थिति में बड़ा परिवर्तन लाएगा। नौकरीपेशा जातकों को इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन लाभ मिलेगा। बिज़नेस में बड़ी डील्स प्राप्त होंगी।
वृष राशिफल -राहु गोचर मई 2025
(Vrishabh Rashifal Rahu Gochar 2025)
राहु का गोचर वृषभ राशि के जातकों के भाग्य को उदय करने वाला साबित होगा। इसके शुभ प्रभाव से वृषभ जातकों के लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने लगेंगे। साथ ही ये जातक कई मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा सोचने-समझने की क्षमता में विकास होगा।
कुंभ राशिफल -राहु गोचर मई 2025
(Kumbh Rashifal Rahu Gochar 2025)
राहु का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों के लिए काफी पॉजिटिव रहने वाला है। इन जातकों की आमदनी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही प्रेम जीवन जी रहे जातकों के लिए यह समय सुखमय बीतने वाला है। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ और लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।