Logo
Mangal Gochar 2024: लाल ग्रह के नाम से पहचाने जाने वाले मंगल ग्रह को पराक्रम, साहस, शक्ति, ऊर्जा आदि का कारक माना गया है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्तिथि मजबूत होने पर उसके जीवन में पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

Mangal Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद राशि परिवर्तन करते है। इस परिवर्तन को गोचर के नाम से जाना जाता है। इसी कड़ी में जून महीने में मंगल ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेंगे। मंगल के इस गोचर का शुभ लाभ चार अलग-अलग राशियों को होने वाला है। लाल ग्रह के नाम से पहचाने जाने वाले मंगल ग्रह को पराक्रम, साहस, शक्ति, ऊर्जा आदि का कारक माना गया है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्तिथि मजबूत होने पर उसके जीवन में पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। साथ ही व्यक्ति साहसी, निडर और ऊर्जावान भी बनता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 01 जून को मंगल मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान कई शुभ योग निर्मित होंगे, जिससे नीचे दी गई चार राशियों को लाभ होने वाला है। जानते है- 

मेष राशि
(Mesh Rashifal) 

मंगल गोचर मेष राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इसके प्रभाव से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बनेंगे। साथ ही रियल एस्टेट अथवा प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय में अच्छे लाभ के अवसर बनेंगे। इसके अलावा इस राशि के जातकों के विदेश जाने के अवसर बन सकते है। 

धनु राशि
(Dhanu Rashifal) 

मंगल के राशि परिवर्तन से धनु राशि के जातकों को इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के कारोबाार में फायदा मिलेगा। इन्हें कारोबार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इन जातकों को विदेश जाकर पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही भाई-बहनों का साथ मिलेगा और परिवार के साथ क्वालिटी समय व्यतीत होगा। 

कुंभ राशि
(Kumbh Rashifal) 

कुंभ राशि के जातकों को भी मंगल गोचर का लाभ मिलने वाला है। व्यापार के लिहाज से धन निवेश करेंगे तो अच्छा लाभ मिलने के योग निर्मित होंगे। कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझ सकेंगे। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी मिलेगी। जीवनसाथी की सेहत चिंता में डाल सकती है। 

मीन राशि
(Meen Rashifal) 

मंगल के गोचर का अनुकूल परिणाम मीन राशि के लोगों पर भी दिखाई देगा। इन राशि के जातकों को हर मामले में सफलता मिलती दिखाई दे रही है। मनचाही नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन के योग भी बन रहे है। विदेश जाने के अवसर खुलेंगे। 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487