Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित है। मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन जो भी साधक पूजा-पाठ और व्रत करता है, उसके जीवन के सभी संकट दूर होने लगते है। कुछ विशेष उपाय है, जिन्हें मंगलवार के दिन करने से हनुमान जी की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है।
मंगलवार के उपाय
(Mangalwar Ke Upay)
- - मंगलवार के दिन नहा-धोकर हनुमान मंदिर जाएं। इसके बाद हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें। साथ ही चोला चढ़ाएं, माला अर्पित करें और भोग लगाएं। इसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार के दिन इस उपाय को करने से जीवन में चल रही बाधाएं दूर होने लगती है।
- -मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाना शुभ होता है। इन सभी चीजों को बन्दर को खिलाना संभव न हो तो आप इन्हें किसी जरूरतमंद को दान भी कर सकते है। लगातार 11 मंगलवार तक इस विशेष उपाय को करने से रुपये-पैसे की तंगी दूर होती है।
- - मंगलवार के दिन जौ के आटे में काला तिल और तेल मिलाकर एक रोटी बना लेवें। इस रोटी पर तेल और गुड़ चुपड़ लें। अब इस रोटी को जिस व्यकि या बच्चे के नजर लगी है, उसके सात बार वारकर भैंस को खिला देवें। इस उपाय को करने से बुरी नजर का प्रभाव तुरंत प्रभाव से खत्म होता है।
- - मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला अर्पित करें। साथ ही राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय को करने से जीवन से सभी समस्याओं का जाना शुरू हो जाता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।