Logo
Saphala Ekadashi 2024: इस साल की अंतिम एकादशी का व्रत 26 दिसंबर, गुरुवार को रखा जाएगा। पौष कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को मनाई जाने वाली इस एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जानते है। इस दिन कुछ दुर्लभ संयोग निर्मित हो रहे है, जिसमें धृति और सुकर्मा योग और स्वाती नक्षत्र का संयोग शामिल है।

Saphala Ekadashi 2024: इस साल की अंतिम एकादशी का व्रत 26 दिसंबर, गुरुवार को रखा जाएगा। पौष कृष्ण पक्ष की 11वीं तिथि को मनाई जाने वाली इस एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जानते है। इस दिन कुछ दुर्लभ संयोग निर्मित हो रहे है, जिसमें धृति और सुकर्मा योग और स्वाती नक्षत्र का संयोग शामिल है। इसलिए सफला एकादशी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस दिन बन रहे दुर्लभ संयोग से 4 राशि के लोगों का भाग्य द्वार खुलने वाला है। इन सब पर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा भी बरसने वाली है। चलिए जानते है, उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में ज्योतिष विज्ञान क्या कहता है। 

मेष राशिफल -सफला एकादशी दिसंबर 2024
(Aries Horoscope Safala Ekadashi 2024)

मेष राशि के जातकों के लिए सफला एकादशी पर बन रहे दुर्लभ संयोग शुभ फल देने वाले रहेंगे। नौकरी और व्यापार में इन जातकों के कार्यों को सफलता मिलेगी। साथ ही संभव है कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना भी सफल हो जाए। कारोबार में उम्मीद से बेहतर धनलाभ रहेगा। प्रेम संबंध गहरे होंगे। 

सिंह राशिफल -सफला एकादशी दिसंबर 2024
(Leo Horoscope Safala Ekadashi 2024)

सिंह राशि के जातकों के लिए सफला एकादशी काफी खुशियां लेकर आने वाली है। इन जातकों के पारिवारिक जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही कारोबार में आर्थिक उन्नति होने से मन प्रसन्न रहेगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। धनलाभ की संभावना है। 

धनु राशिफल -सफला एकादशी दिसंबर 2024
(Sagittarius Horoscope Safala Ekadashi 2024)

धनु राशि के लोगों के लिए सफला एकादशी से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बरसने वाली है। इन जातकों को व्यापार में अच्छे-खासे मुनाफे प्राप्त होंगे, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में सुख की अनुभूति होगी। सेहत को लेकर चिंता नहीं रहेगी। 

मीन राशिफल -सफला एकादशी दिसंबर 2024
(Pisces Horoscope Safala Ekadashi 2024)

मीन राशि के जातकों के लिए सफला एकादशी से अच्छे दिनों की शुरुआत होने जा रही है। इन जातकों को परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा, जिससे कई कार्य आसान हो जाएंगे। कारोबार में समय अनुकूल रहेगा। नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। विष्णु भगवन और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487