Logo
Shukra Gochar Navratri 2024: आज 3 अक्टूबर गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जोकि 11 अक्टूबर तक चलेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसी दौरान धन-वैभव के दाता शुक्र ग्रह गोचर कर स्वयं की राशि तुला में प्रवेश कर रहे हैं।

Shukra Gochar Navratri 2024: आज 3 अक्टूबर गुरुवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जोकि 11 अक्टूबर तक चलेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसी दौरान धन-वैभव के दाता शुक्र ग्रह गोचर कर स्वयं की राशि तुला में प्रवेश कर रहे हैं। शुक्र का तुला में गोचर केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग निर्मित कर रहा है। इन दोनों राजयोगों के निर्माण से 4 राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। जानते है उन 4 राशियों के बारे में। 

मेष राशिफल -शुक्र गोचर नवरात्रि 2024
(Mesh Rashifal Shukra Gochar 2024)

नवरात्रि के प्रारंभ में शुक्रदेव का तुला की राशि में जाना मेष राशि के जातकों को लाभ प्रदान करेगा। इस राशि के विवाहित जातकों को जीवन में प्रेम की प्राप्ति होगी। इसके अलावा अविवाहित जातकों के पास इसी दौरान विवाह प्रस्ताव आ सकते है। नौकरी और व्यापार के लिए भी शुक्र गोचर लाभकारी रहेगा। 

वृषभ राशिफल -शुक्र गोचर नवरात्रि 2024
(Vrashabh Rashifal Shukra Gochar 2024)

शुक्र वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह है। ऐसे में वृषभ राशि के जातकों को स्वाभाविक तौर पर यह गोचर लाभ देने वाला रहेगा। इन जातकों को नई नौकरी मिलने की संभावना बन रही है। कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक पद और पैसा मिल सकता है। जीवन में चल रही निराशा दूर होगी। वहीं अविवाहितों का विवाह योग बनेगा। 

कन्या राशिफल -शुक्र गोचर नवरात्रि 2024
(Kanya Rashifal Shukra Gochar 2024)

केंद्र त्रिकोण और मालव्य राजयोग का लाभ कन्या राशि के जातकों को भरपूर मिलेगा। इन जातकों को अकस्मात धन प्राप्ति होने की पबल संभावना है। अपनी वाणी के दम पर पैसा अर्जित करने में सफल रहेंगे। इसके अलावा करियर में तरक्की मिलेगी और कारोबारी जातकों को धनलाभ होगा। 

कुंभ राशिफल -शुक्र गोचर नवरात्रि 2024
(Kumbh Rashifal Shukra Gochar 2024)

केंद्र त्रिकोण राजयोग का लाभ कुंभ राशि के जातकों को मिलेगा। इन जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कर्ज से मुक्ति मिलेगी और तनाव मुक्त होंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय उत्तम रहेगा। बेरोजगारों को रोजगार की प्राप्ति होगी। मांगलिक कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

CH Govt hbm ad
5379487