Logo
मारुति सुजुकी 11 नवंबर अपनी न्यू जेन डिजायर लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल सामने आने लगी है।

2024 Maruti Dzire Spied Before Launch: मारुति सुजुकी 11 नवंबर अपनी न्यू जेन डिजायर लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिटेल सामने आने लगी है। ये कार अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ऐसे में डीलरयार्ड से न्यू डिजायर के फोटो लीक हो गए हैं। ये ब्लू कलर एक्सटीरियर में है। इस सेडान में एकदम नया डिजाइन और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। नई डिजायर अब पूरी तरह से नए लुक के साथ आएगी। फ्रंट फेसिया में क्रोम एक्सेंट के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्लीक LED हेडलैंप और अपडेटेड LED फॉग लैंप हैं।

न्यू मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

पीछे के हिस्से में नया टेल लैंप डिजाइन दिया गया है, जबकि नए एलॉय व्हील, क्रोम विंडो एक्सेंट, बॉडी-कलर डोर हैंडल और शार्क फिन एंटीना इसके लुक को बेहतरी बनाने का काम करते हैं। 2024 डिजायर के इंटीरियर में काफी सुधार देखने को मिलेंगे, जिसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम शामिल है। निचले ट्रिम में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री शामिल होगी, जबकि हाई वैरिएंट में लेदरेट सीटें होने की संभावना है।

एक बड़ा 9-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच MID वाला एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी होने की उम्मीद है। इसके साथ, इसमें वायरलेस चार्जिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्ट की एक्सेस, रियर AC वेंट और पीछे के पैसेंजर्स के लिए टाइप-A और टाइप-C USB पोर्ट दोनों होंगे। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर सिंगल-पैन सनरूफ वाली पहली कार होगी।

नई मारुति डिजायर में स्विफ्ट के साथ इस्तेमाल किया जाने वाला वही 1.2-लीटर Z सीरीज इंजन होगा। परफॉर्मेंस और फ्यूल इफीसियंसी का बैलेंस करते हुए इंजन 81.58 PS और 111.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5MT और 5AMT शामिल हैं। स्विफ्ट की फ्यूल इफीसियंसी मैनुअल के साथ 24.80 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 25.75 किमी/लीटर है।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रियर व्यू कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट सहित कई शानदार फीचर्स दिए हैं। एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS और बहुप्रतीक्षित 360-डिग्री कैमरा मिलने की भी उम्मीद है। डिजायर की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 6.57 लाख से 9.38 लाख रुपए के बीच है। जबकि, नई डिजायर की कीमतें 6.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। 

(मंजू कुमारी)

5379487