Apple EV Car In 2028 : मशहूर अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल गैजेट्स के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी उतरेगी। हालांकि कंपनी साल 2028 में अपना ईवी व्हीकल मार्केट में लॉन्च करेगी। साल 2015 से कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी।
प्लान में किया चेंज
Apple अपने टाइटन प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने जा रहा है। इसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। चर्चा है कि इसे साल 2028 में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2015 से हो गई थी। शुरुआत में जहां कंपनी फुल ऑटोमैटिक व्हीकल पर काम कर रही थी, जिसमें स्टेयरिंग व्हील नहीं देने की बात कही गई थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी कुछ अलग करने पर विचार कर रही है।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंक 3 साल से 'टाइटन प्रोजेक्ट' की कमान संभाल रहे हैं। इसके मुताबिक, कंपनी ऐसा व्हीकल बनाना चाहती है, जिसमें सीमित मात्रा में सेल्फ ड्राइविंग के फीचर्स हो। जैसे- इस कार में ड्राइवर की जरुरत होगी, ताकि समय आने पर वो कार को कंट्रोल कर सके। ऐसा सिस्टम टेस्ला की कार में भी दिया गया है।
क्या कहती है ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट...
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के बोर्ड मेंबर्स ने CEO टीम कुक पर टाइटन प्रोजेक्ट के लिए मजबूत प्लान देने को लेकर दबाव बनाया है। हालांकि अभी तक प्लान को लेकर कोई नई बात सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि साल 2028 में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर देगी।