Logo
New Bike: अप्रिलिया ने भारत में 2024 RS 660 और Tuono 660 को 659cc इंजन के साथ पेश किया है। कई एडवांस फीचर्स से लैस बाइक अपने सेगमेंट में पहले से मौजूद मॉडल्स को टक्कर देंगी।

(मंजू कुमारी)
New Bike: ऑटो कंपनी अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में बुधवार को 2024 मॉडल की अपनी आरएस 660 और ट्यूनो 660 मिडिलवेट बाइक लॉन्च की। ये बाइक पूरी तरह से सीबीयू के रूप में आती हैं। इसके मिडिल कैटेगरी में पूरी तरह से इतालवी डिजाइन दिखने को मिलती है। कंपनी ने भारत में बाइक की कीमत 17.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। 

नई बाइकों में क्या मिलेंगे एडवांस फीचर?
अप्रिलिया आरएस 660 और ट्यूनो 660 दोनों 659 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन से फर्राटा भरेंगी। आरएस मॉडल 100 बीएचपी और 67 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जबकि ट्यूनो वेरिएंट समान टॉर्क आउटपुट के साथ थोड़ा कम 95 बीएचपी पावर देगा। दोनों मोटरसाइकिलें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध होंगी। जिसमें आरएस के लिए खास क्विकशिफ्टर फीचर मिलेगा।

व्हील्स और ब्रेकिंग सिस्टम में क्या मिलेगा खास?
इन बाइक्स के पैरामीटर फ्रेम 41 मिमी केवाईबी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और बैक में मोनोशॉक है, जो दोनों सिरों पर प्रीलोड और रिबाउंड को मजबूती देगा। ब्रेकिंग सिस्टम को डबल 320 मिमी फ्रंट डिस्क और रियर में 220 मिमी डिस्क द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। इसके साथ 17 इंच के मिक्स्ड मैटल के व्हील्स हैं।

ट्रैक्शन, व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर
अगर डिज़ाइन की बात करें तो RS 660 बड़े RSV4 के साथ शानदार रेंज में मिलेगा। जबकि ट्यूनो 660 अप्रिलिया में अधिक स्ट्रेट फीचर्स हैं। अपने इन फीचर्स के बावजूद दोनों वेरिएंट एडवांस कैपेसिटी से लैस हैं। जैसे- छह-आईएमयू, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग मैनेजमेंट, कई राइडिंग मोड, क्रूज़ कंट्रोल, थ्री लेयर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग।

इन मॉडल्स से है अप्रिलिया की बाइक की टक्कर
2024 अप्रिलिया आरएस 660 का अपने सेगमेंट में मुकाबला कावासाकी निंजा जेडएक्स-6आर और डुकाटी सुपरस्पोर्ट से है। जबकि ट्यूनो 660 का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 जैसे बाइक से है। विदेशी मोटरसाइकिलों के शौकीन ग्राहक इन्हें देशभर में अप्रिलिया के मोटोप्लेक्स शोरूम से बुक कर सकते हैं।
 

5379487